
Himachal Pradesh temperature update
18 Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )
Himachal Pradesh temperature update(crime awaz india): हिमाचल प्रदेश में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। राज्य के 28 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। ताबो कुकुमसेरी और केलांग में तापमान शून्य से नीचे गिरा है। शिमला में भी रात का पारा लगातार गिर रहा है सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस था जबकि मंगलवार को यह 7.8 डिग्री तक पहुंच गया सुंदरनगर और बिलासपुर में हल्का कोहरा रहा। शिमला और बाकी जगहों पर आज धूप खिली रही। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक हिमाचल में मौसम ठीक रहेगा ।

मौसम अगले कई दिन तक साफ रहेगा
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 24 नवंबर तक माैसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। वहीं 3-4 दिनों के दौरान राज्य में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। उधर, हिमाचल को लद्दाख से जोड़ने वाली 435 किलोमीटर मनाली-लेह सड़क 20 नवंबर से आधिकारिक तौर पर वाहनों के लिए बंद कर दी जाएगी। सीमा सड़क संगठन की 70 आरसीसी ने भारी बर्फबारी की आशंका और सड़क पर ब्लैक आइसिंग जैसी खतरनाक परिस्थितियों को देखते हुए लाहौल-स्पीति और कुल्लू प्रशासन को इस संबंध में पत्र भेजा है।
किस जगह कितना न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया
राज्य में आठ स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम है। शिमला में न्यूनतम तापमान 7.8, सुंदरनगर 6.0, भुंतर 4.5, कल्पा 2.6, धर्मशाला 8.0, ऊना 9.0, केलांग -0.2, पालमपुर 6.5, सोलन 5.6, मनाली 2.9, कांगड़ा 8.7,मंडी 7.8, बिलासपुर 9.0, हमीरपुर 6.9, जुब्बड़हट्टी 9.4, कुफरी 8.9, कुकुमसेरी -5.1, नारकंडा 6.8, भरमाैर 8.4, रिकांगपिओ 4.7, सेऊबाग 2.0, बरठीं 7.3, समदो 1.9, कसाैली 9.9, सराहन 5.2, देहरा गोपीपुर 9.0 व बजाैरा में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आज का सबसे ज्यादा तापमान
उधर, सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 26.0, हमीरपुर में 25.4, हमीरपुर में 25.2, नाहन में 25.0, सोलन में 24.0, कांगड़ा में 23.7, धर्मशाला में 22.0, शिमला में 20.2, मनाली में 19.2 और केलांग में 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।W/A चैनल को फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और DailyHunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share