Himachal Pharma Drugs Quality Failure
Himachal Pharma Drugs Quality Failure : बद्दी (सोलन), 22 जनवरी 2026: हिमाचल प्रदेश में बनी दवाओं के 50 सैंपल क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गए हैं। केन्द्रीय दवा नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने ड्रग अलर्ट जारी किया है। देशभर में कुल 167 दवा सैंपल फेल हुए हैं, जिनमें हिमाचल के 50 सैंपल शामिल हैं।
जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं Himachal Pharma Drugs Quality Failure उनमें बीपी, हार्ट, बुखार, दर्द, बुखार, एलर्जी, किडनी व विटामिन की दवाएं शामिल हैं। ड्रग विभाग ने इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए उन सभी उद्योगों को नोटिस जारी कर बाजार से स्टॉक रिकॉल करने के निर्देश जारी किए हैं।

जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उनमें सबसे अधिक संख्या प्रदेश के सबसे बड़ेे औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की है। बद्दी में बनी दवाओं के 23 सैंपल फेल हुए हैं। इसी तरह नालागढ़ में बनी दवाओं के 7, सोलन की 6, जिला सिरमौर के कालाअम्ब व पावंटा साहिब औद्योगिक क्षेत्र की दवाओं के 11, ऊना के 1 तथा प्रदेश के सबसे पुराने औद्योगिक क्षेत्र परवाणू की दवाओं के 2 सैंपल फेल हुए हैं।

इनमें एक उद्योग के 3 तथा 2 उद्योगों के दो-दो सैंपल फेल हुए हैं हिमाचल प्रदेश में बन रही दवाओं के फेल हो रहे सैंपल की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। इससे हिमाचल प्रदेश की छवि को राष्ट्रीय स्तर पर बहुत नुक्सान हो रहा है। देश की दवाओं का 30 फीसदी उत्पादन हिमाचल प्रदेश में हो रहा है। प्रदेश का सबसे बड़ा फार्मा हब बीबीएन है। 50 में से फेल हुए 30 दवाओं का उत्पादन बीबीएन में ही हुआ है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
