
High Alert Delhi UAPA Case Filed
High Alert Delhi UAPA Case Filed(crime awaz india)नई दिल्ली, 11 नवंबर, 2025 : दिल्ली (Delhi) के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार (10 नवंबर) शाम को हुए भयानक कार धमाके के बाद, सुरक्षा एजेंसियों ने आज (मंगलवार) कड़े कदम उठाए हैं। जांच और सुरक्षा कारणों से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने लाल किला (Red Fort) को अगले 3 दिनों तक बंद रखने का निर्णय लिया है। अब 13 नवंबर तक कोई भी सैलानी लाल किला परिसर में प्रवेश नहीं कर पाएगा।
वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने आज सुबह 6 बजे से नेताजी सुभाष मार्ग (Netaji Subhash Marg) को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया है।

दिल्ली ब्लास्ट के बाद ट्रैफिक डायवर्जन, यात्रियों को दी गई सलाह
इस धमाके के बाद, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए आज नेताजी सुभाष मार्ग के दोनों तरफ के रास्ते और सर्विस रोड को बंद कर दिया है। चट्टा रेल कट से लेकर सुभाष मार्ग कट तक किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे इन रास्तों पर आने से बचें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।
सुरक्षा बढ़ाई गई, दिल्ली में UAPA के तहत जांच शुरू
धमाके के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने सभी संवेदनशील इलाकों (sensitive areas) में सुरक्षा बढ़ा दी है। IGI एयरपोर्ट, इंडिया गेट, संसद भवन और सीमाई इलाकों में चेकिंग (checking) कड़ी कर दी गई है।
इस मामले में, दिल्ली पुलिस ने UAPA (यूएपीए), विस्फोटक अधिनियम (Explosives Act) और BNS (भारतीय न्याय संहिता) के तहत एक FIR दर्ज की है। NSG (एनएसजी) और FSL (एफएसएल) समेत कई विशेष टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और सबूत (evidence) इकट्ठा कर रही हैं।
6 शवों की हुई पहचान
DCP नॉर्थ राजा बंथिया ने कहा कि जांच अभी शुरुआती चरण में है और कोई भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। उन्होंने बताया कि LNJP (एलएनजेपी) अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम (post-mortem) किया जा रहा है, जिनमें से 5 पोस्टमार्टम पहले ही हो चुके हैं।
उन्होंने कहा, “हाँ, हमारे पास एक या दो अज्ञात शव हैं। हम पहले ही 6 शवों की पहचान कर चुके हैं।”
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग ख़बरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
http://facebook.com/crimeawaz.in
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share