Haryana Vidhan Sabha Winter Session 2025
(क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )चंडीगढ़
हरियाणा 22 Dec 2025 विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। सत्र के अंतिम दिन सदन में परीक्षा प्रणाली, स्वास्थ्य सेवाएं, खेल अवसंरचना और पुलिस विभाग से जुड़े कई संवेदनशील और बहुचर्चित मुद्दे उठाए जाएंगे सत्र में सबसे अहम मुद्दा लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग द्वारा वर्ष 2014 से 2024-25 के बीच आयोजित परीक्षाओं में पेपर लीक और रद्द की गई भर्तियों से जुड़ा है। डबवाली से विधायक अदित्य देवीलाल ने मुख्यमंत्री से स्पष्ट जानकारी मांगी है।

Haryana Vidhan Sabha Winter Session 2025 विपक्षी दल कांग्रेस और इनेलो के साथ भाजपा के वरिष्ठ विधायकों और सरकार को समर्थन देने वाले सदस्यों के सवालों पर भी सरकार को सदन में जवाब देना होगा। सत्र के दौरान छह विधेयक (बिल) भी पेश किए जाने प्रस्तावित हैं। 18, 19 और 22 दिसंबर को यह तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र आयोजित किया गया है।
सभी विभागीय अधिकारियों की ओर से शुक्रवार तक विधायकों द्वारा पूछे गए सवालों के विस्तृत और तथ्यात्मक जवाब मंत्रियों को सौंप दिए गए हैं। इन जवाबों को सदन में प्रस्तुत किया जाएगा ताकि विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर समयबद्ध और पारदर्शी उत्तर सुनिश्चित किए जा सकें।
सत्र में सबसे अहम मुद्दा लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग द्वारा वर्ष 2014 से 2024-25 के बीच आयोजित परीक्षाओं में पेपर लीक और रद्द की गई भर्तियों से जुड़ा है। डबवाली से विधायक अदित्य देवीलाल ने मुख्यमंत्री से स्पष्ट जानकारी मांगी है कि किस-किस पद की परीक्षा में कब लीक हुआ, जिम्मेदार कौन पाए गए और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई।
पुलिस विभाग को लेकर रानियां से विधायक अर्जुन चौटाला ने रिक्त पदों और नई भर्तियों की स्थिति पर सवाल किया है। वहीं, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने नीलोखेड़ी के 100 बेड अस्पताल (17.84 करोड़ रुपये) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुलारपुर (3.60 करोड़ रुपये) की मौजूदा स्थिति पर सरकार से जवाब मांगा है।
सफीदों से विधायक राम कुमार गौतम ने क्षेत्र में नर्सिंग महाविद्यालय के प्रस्ताव और निर्माण कार्य शुरू होने की स्थिति को लेकर प्रश्न उठाया है। हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने महावीर स्टेडियम की जर्जर हालत और उसके नवीनीकरण प्रस्ताव पर सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। परिवहन विभाग से जुड़े मुद्दे पर पानीपत सिटी से विधायक प्रमोद विज ने प्राइवेट कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को बस पास सुविधा देने को लेकर जानकारी मांगी है।
आज सदन में उठाए जाने वाले प्रमुख मुद्दे
लीक और रद्द की गई परीक्षाओं का विस्तृत ब्योरा
नीलोखेड़ी अस्पताल व गुलारपुर स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति
सफीदों में नर्सिंग कॉलेज के निर्माण का प्रस्ताव
हिसार महावीर स्टेडियम की मरम्मत और नवीनीकरण
पुलिस विभाग में रिक्त पद और वैकल्पिक व्यवस्थाएं
छात्रों के लिए बस पास सुविधा का विस्तार
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
