
Haryana Students ISRO Educational Tour
Haryana Students ISRO Educational Tour(crime awaz india): 02 Dec 2025 प्रदेश के 66 विद्यार्थी अहमदाबाद में इसरो की सैर करेंगे 13 जिलों के विद्यार्थी छावनी रेलवे स्टेशन और 9 जिलों के विद्यार्थी रेवाड़ी से रवाना हुए। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से इस शैक्षणिक यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में सोमवार को जिला परियोजना समन्वयक प्रमोद कुमार ने झंडी दिखाकर बच्चों को रवाना किया। एपीसी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेशभर से पीएम श्री राजकीय स्कूलों के कक्षा नौंवी, दसवीं व 11वीं के टॉपर विद्यार्थियों को चयनित किया गया।
यह शैक्षणिक यात्रा 7 दिसंबर को सुबह वापस अंबाला पहुंचेगी। विद्यार्थी इसरो के साथ ही लोकल साइट और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी देखेंगे।बच्चों के साथ एपीसी हरजिंद्र सिंह, शिक्षक किरनपाल, मीना, मधु, बलविंद्र, राजेश, बीआरपी विनोद व अभिभावक भी मौजूद रहे।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
