
Haryana schools timing change 2025
14 नवंबर, 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )
Haryana schools timing change 2025(crime awaz india):अचानक बढ़ी ठंड के चलते हरियाणा सरकार ने राज्य भर के स्कूलों के समय में बदलाव के आदेश दिए हैं। बच्चों को ठंड से बचाने और बेहतर माहौल में उनकी पढ़ाई सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा निदेशालय ने 15 नवंबर से स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब स्कूल सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुले रहेंगे।डबल शिफ्ट वाले स्कूलों में पहली शिफ्ट सुबह 7:55 से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी

जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:40 से शाम 5:15 बजे तक चलेगी। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी जींद, रोहताश वर्मा ने आज अपने कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिले में 723 सरकारी स्कूल हैं, जिनमें से 423 प्राथमिक स्कूल हैं, जहाँ लगभग एक लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा निदेशालय ने सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए ये आदेश जारी किए हैं।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share