
Haryana School Closed
13 नवंबर, 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )
Haryana School Closed(crime awaz india): हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में क्लास 5 तक के स्टूडेंट्स के लिए बड़ा आदेश जारी किया है. हरियाणा में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों में 5वीं तक की क्लासेस ऑनलाइन मोड में संचालित होंगी
पंचकूला (Haryana School Closed) हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली एनसीआर एरिया के स्कूलों में 5वीं तक की फिजिकल क्लास बंद करने का फैसला लिया है हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के डीसी को लेटर जारी कर कहा है कि दिल्ली एनसीआर में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स काफी ज्यादा है इसलिए गाइडलाइन के अनुसार, 5वीं तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लास ही लगाई जाए. यह नियम सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए लागू होगा शिक्षा निदेशालय के पत्र में लिखा है कि हरियाणा में दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ना चिंताजनक है

कुछ दिनों तक बच्चे घर में रहकर पढ़ाई करेंगे
इसलिए 5वीं तक के बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड अपनाया जा सकता है अगले कुछ दिनों तक बच्चे घर में रहकर पढ़ाई करेंगे. यह भी लिखा है कि जिलों के डीसी स्कूलों को बंद करने का फैसला लेते समय शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बारे में जरूर ध्यान रखें. लेटर में लिखा है कि जिस भी स्कूल को लेकर डीसी फैसला लेंगे उसके बारे में एकेडमिक हरियाणा को सूचित करना जरूरी होगा

दिल्ली जैसी हवा कई शहरों में भी AQI दिल्ली जितना खतरनाक
दिल्ली एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा सरकार के शिक्षा निदेशालय ने कक्षा 5वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. यह निर्णय विशेष रूप से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) से सटे हरियाणा के जिलों में बिगड़ते हालात को देखते हुए लिया गया है, जहां प्रदूषण का स्तर ‘रेड जोन’ में पहुंच चुका है. वातावरण में नमी बढ़ने के साथ ही पराली जलाने और वाहनों के धुएं के कारण AQI बेहद गंभीर श्रेणी में है. इससे खुली हवा में सांस लेना भी दूभर हो गया है. जींद जैसे शहरों में AQI 418 दर्ज किया गया है
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share