
Haryana High Court lawyer cyber scam
Haryana High Court lawyer cyber scam(crime awaz india): हरियाणा हाई कोर्ट के एक वकील क्रेडिट कार्ड अपडेट करवाने के झांसे में साइबर ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने उनसे कार्ड की जानकारी हासिल कर 82 हजार रुपये उड़ाए। घटना के बाद वकील ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डाल्फिन अपार्टमेंट निवासी विकास ने बताया कि वह हाईकोर्ट में वकालत करता है। उसके पास एक कॉल आई, जिसमें काल करने वाले ने खुद को फेडरल बैंक का कर्मचारी बताया।
बातचीत के दौरान कॉलर ने कहा कि वे स्केपिया क्रेडिट कार्ड की एप्लिकेशन को कार्ड-टू-कार्ड बेसिस पर मंजूर कर देंगे। इसके बाद ठग ने विकास से उसके अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट एक ईमेल पर भेजने को कहा।
विकास ने बताया कि इसी दौरान उसे एक मेल प्राप्त हुआ, जिस पर क्लिक करते ही उसका मोबाइल फोन हैक हो गया। कुछ ही देर बाद उसके फोन पर अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड से 82,893.77 रुपए कटने का मैसेज आया। उसे पता चला कि किसी अंजान व्यक्ति ने बैंक कर्मचारी बनकर उसके साथ यह साइबर फ्रॉड किया है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।W/A चैनल को फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और DailyHunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share