
Harcharan Singh Bhullar CBI Case
(क्राइम आवाज़ इंडिया ) हिमंत मित्तल
Harcharan Singh Bhullar CBI Case(crime awaz india)Hemant Mittalचंडीगढ़ 08 Nov 2025 इस मामले ने अब तरनतारन उपचुनाव में भी सियासी रंग पकड़ लिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान इसे बड़ा मुद्दा बनाया वहीं शिअद और कांग्रेस लगातार इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं।भ्रष्टाचार मामले में फंसे पंजाब स्थित रोपड़ के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर मामले में अब सीबीआई चंडीगढ़ और पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है।
दोनों जांच एजेंसियां एक-दूसरे की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगा रही हैं।सीबीआई के बाद भुल्लर को रिमांड पर लेकर पूछताछ के लिए विजिलेंस की बेताबी भी बढ़ती जा रही है। फिलहाल भुल्लर सीबीआई के रिमांड पर चल रहे हैं और रिमांड खत्म होने के बाद ही सीबीआई कोर्ट तय करेगी कि विजिलेंस को भुल्लर का रिमांड दिया जाना है या नहीं।सूत्रों की माने तो सीबीआई भुल्लर की बेहद मजबूत रिमांड रिपोर्ट कोर्ट में पेश करना चाहती है ताकि रिमांड के लिए वह कोर्ट में विजिलेंस की दलील का मजबूती से सामना करे।

सूत्र यह भी बताते हैं कि विजिलेंस न केवल भुल्लर का रिमांड चाहती है बल्कि जो दस्तावेज सीबीआई ने जब्त किए हैं, उसी से संबंधित वह भी अपनी सामांतर जांच करना चाहती है। इसके लिए विजिलेंस ब्यूरो कोर्ट में सीबीआई से दस्तावेजों की मांग भी कर सकती है।
अदालत में भी टकराव साफ नजर आया
हाल ही में चंडीगढ़ की विशेष अदालत में सीबीआई और पंजाब विजिलेंस के बीच इसी मामले को लेकर टकराव देखने को मिला। सीबीआई की पंजाब में रेड पर जब भुल्लर के वकीलों ने सवाल उठाए, तो कोर्ट में सीबीआई ने भी विजिलेंस की एफआईआर पर सवाल किए।( Harcharan Singh Bhullar CBI Case)कोर्ट के आदेश के मुताबिक, सीबीआई ने कहा कि विजिलेंस ने खुफिया सूचना मिलने के सिर्फ आधे घंटे बाद ही केस दर्ज कर लिया। इस पर सीबीआई की वकील ने सवाल उठाया कि 30 साल की सेवा वाले डीआईजी की पूरी संपत्ति का आंकलन विजिलेंस को सिर्फ आधे घंटे में कैसे हो गया कि वह आय से ज्यादा है
भुल्लर और प्रॉपर्टी डीलरों की मिलीभगत का खुलासा
रोपड़ रेंज के निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की परेशानियां अब और बढ़ गई हैं। हाल ही में सीबीआई ने पंजाब के पटियाला, लुधियाना और जालंधर में पांच स्थानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में मिले दस्तावेजों से भुल्लर की बेनामी संपत्तियों से जुड़ी नई जानकारियां सामने आने लगी हैं।
जांच में सामने आया है कि भुल्लर और कुछ प्रॉपर्टी डीलरों आपसे गठजोड़ कर एक कागजी कंपनी खड़ी की और इसी के जरिये बेनामी संपत्तियां बनाईं।
सीबीआई ने पटियाला बीएच प्रॉपर्टी के मालिक भूपिंदर सिंह के और लुधियाना के प्रॉपर्टी डीलर सिंगला के घर से 50 संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए हैं। उसी कड़ी में एक कंपनी का खुलासा हुआ है। इन प्रॉपर्टी डीलरों ने एक कंपनी बनाई हुई थी, जिसमें पैसों के लेनदेन के जरिये आय से अधिक संपत्ति बनाने की सबूत मिले हैं। सीबीआई इस कंपनी में हुए पैसों के लेनदेन की जांच कर रही है। सीबीआई के अधिकारिक सूत्रों की मानें तो इन कंपनियों में कई लोगों के बीच पैसों के लेनदेन हुए है।
सीबीआई ने इस दिशा में जांच तेज कर दी है कि निलंबित डीआईजी भुल्लर कहीं अपने रिश्वतखोरी के पैसों को भी इन प्रॉपर्टी डीलरों की कंपनी में सीधे निवेश कर कहीं बेनामी संपत्तियां बनाने के खेल में तो शामिल नहीं थे। बीएच प्रॉपर्टी के मालिक भूपिंदर सिंह और लुधियाना के सिंगला प्रॉपर्टी डीलर से सीबीआई ने समन कर पूछताछ शुरू कर दी है।
कंपनी में हुए ट्रांजेक्शन और जो बैनामा के दस्तावेज मिले हैं और जिन लोगों के नाम पर यह बैनामा बने हुए हैं, अब उन लोगों से भी पूछताछ शुरू हो गई हे ताकि यह मालूम चल सके कि ये बैनामा वास्तव में सही हैं या फिर लोगों के पहचान पत्र, नाम, फोटो और उनके पैसों के लेनदेन को दिखाकर बेनामी संपत्तियां खड़ी की गई हैं।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग ख़बरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
http://facebook.com/crimeawaz.in https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share