
Guru Teg Bahadur Nagar Kirtan Traffic Advisory
Guru Teg Bahadur Nagar Kirtan Traffic Advisory(crime awaz india): बरनाला, 19 नवंबर 20 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादी दिवस के अवसर पर नगर कीर्तन तपा से जिले की सीमा में प्रवेश करेगा।
इस मौके पर निर्बाध ट्रैफिक सुनिश्चित करने के लिए बर्नाला पुलिस ने सलाह जारी की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी बर्नाला श्री सरफराज आलम ने बताया कि बठिंडा से आने वाला भारी ट्रैफिक तपा मंडी पहुँचने पर ताजोके कैंचियों से मुड़कर पंखो कैंचियों और पंखो कलां जाएगा।

इसी प्रकार आगे मानसा से हंडियाया और संगरूर जाने वाला ट्रैफिक अपने नियमित मार्ग पर ही चलेगा।
Guru Teg Bahadur Nagar Kirtan Traffic Advisory: बठिंडा से संगरूर और पटियाला जाने वाला ट्रैफिक हंडियाया पुल के ऊपर से जाएगा और इस ट्रैफिक को पुल के नीचे जाने की अनुमति नहीं होगी। नीचे का हिस्सा आम ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा।
उन्होंने बताया कि आगे कचहरी चौक आम जनता के लिए नगर कीर्तन के समय बंद रखा जाएगा। शहर की ओर से आने वाले ट्रैफिक को कचहरी चौक से निकालकर लखी कॉलोनी क्षेत्र से मार्ग दिया जाएगा।
लुधियाना से बर्नाला की ओर आने वाले भारी वाहन वाले ट्रैफिक को संगेड़ा चौक से सेखा फाटक की ओर मोड़ दिया जाएगा। इसी प्रकार बाजाखाना, मोगा, फरीदकोट, भदौड़ आदि से आने वाला ट्रैफिक तरकशील चौक की ओर होते हुए संगेड़ा रोड के माध्यम से सेखा – रानीके – धूरी और आगे संगरूर जाएगा। आईटीआई चौक हर प्रकार के ट्रैफिक के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।W/A चैनल को फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और DailyHunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share