Guru Gobind Singh Ji
Guru Gobind Singh Ji : जे के बत्ता न्यू- चंडीगढ क्राइम आवाज़ -शिवालिक पहाड़ियों में बसे गांव छोटी बड़ी नग्गल न्यू चंडीगढ़ में गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित ग्रंथों की एक सीरीज के भोग के मौके पर गुरमत समारोह और नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य प्रबंधक भाई राजिंदर सिंह ने गुरुद्वारा गढ़ी भोरखा साहिब के प्रबंधकों के साथ बैठक कर इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह 25 जनवरी को नगर कीर्तन गांव नग्गल के गुरु घर से शुरू होकर गांव पढोल न्यू चंडीगढ़, गांव होशियारपुर, गांव तकीपुर, गांव कंसाला, गांव ढकोरां और गांव बाजिदपुर होते हुए गुरुद्वारा गढ़ी भोरखा साहिब ब्लॉक न्यू चंडीगढ़ में समाप्त होगा।
प्रकाश पर्व को लेकर संगत की तरफ से शुरू किए गए पाठों का सिलसिला 26 जनवरी को मनाया जाएगा। अलग-अलग कीर्तनी और प्रचारक जत्थे इस कार्यक्रम में पहुंचकर संगत को गुरु के चरणों से जोड़ेंगे।
गुरुद्वारा गढ़ी भोरखा साहिब ब्लॉक के मैनेजर भाई हरजीत सिंह हरमन और रविंदर सिंह बाजिदपुर ने कार्यक्रम के हर पहलू में सेवा का सहयोग देने का भरोसा जताया और संगत से अपील की कि वे गुरमत का लाभ उठाने के लिए कार्यक्रम में शामिल हों।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
