
Gurdaspur couple murder-suicide
Gurdaspur couple murder-suicide(crime awaz india): गुरदासपुर, 19, Nov 2025 पंजाब के गुरदासपुर में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक घटना सामने आई। घरेलू विवाद के कारण एक पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी और सास को गोली मारकर हत्या कर दी। थोड़ी देर के बाद, जब पुलिस मौके पर पहुंची और उसे घेर लिया, तो आरोपी ने अपनी AK-47 राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

सुबह करीब 3 बजे आरोपी ने घटना को अंजाम दिया
पुलिस थाना दोरांगला (Dorangla) के तहत आने वाले गांव खुथी में सुबह 3 बजे यह खूनी खेल खेला गया। आरोपी बीर सिंह, जो वर्तमान में केंद्रीय जेल (Central Jail) गुरदासपुर में पेस्को (PESCO) कंपनी के तहत गार्ड की नौकरी कर रहा था, ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी अकविंदर कौर और 55 वर्षीय सास गुरजीत कौर को मौत के घाट उतार दिया।
हत्या करने के बाद वह मौके से फरार हो गया और गुरदासपुर स्थित नगर सुधार ट्रस्ट की स्कीम नंबर 7 में अपने फ्लैट में जाकर छिप गया।
सरेंडर करने की बजाय खुद को उड़ाया
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी (SSP) गुरदासपुर, आदित्य पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उस घर की घेराबंदी कर ली जहां बीर सिंह छिपा हुआ था और उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। लेकिन खुद को चारों तरफ से घिरा देख, बीर सिंह ने AK-47 राइफल से अपने सिर में गोली मार ली।
AK-47 कहां से आई? जांच जारी
एसएसपी ने बताया कि बीर सिंह का अपनी पत्नी के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था और मामला कोर्ट (Court) में भी था। इसी वजह से अकविंदर कौर अपनी मां के पास रह रही थी। पुलिस अब इस बात की जांच (Investigation) कर रही है कि आरोपी के पास सरकारी या अवैध AK-47 राइफल कहां से आई।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।W/A चैनल को फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और DailyHunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share