Golden Temple desecration
Golden Temple desecration : अमृतसर, 24 जनवरी 2026-गोल्डन टेंपल के पवित्र सरोवर में मुस्लिम युवक के कुल्ला करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। युवक पहले ही दो बार माफी मांग चुका है, लेकिन उसके इस कदम से सिख समुदाय नाराज़ है। अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) मुस्लिम युवक के खिलाफ FIR दर्ज कराने की तैयारी कर रही है।
SGPC के लीगल एडवाइजर अमनबीर सिंह सियाली ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द इस मामले में पुलिस को शिकायत दी जाएगी। SGPC के मुताबिक जांच में सामने आया कि युवक बेअदबी की नीयत से ही अंदर आया था। वह करीब 20 मिनट तक गोल्डन टेंपल में रहा लेकिन उसने माथा नहीं टेका।

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
