चंडीगढ़: Girl Murdered in PGI. पी.जी. आई. के गायनी वार्ड में जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रही महिला हरमीत कौर ने दम तोड़ दिया। लगभग 25 दिन से हरमीत जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रही थी। इंजैक्शन लगने के बाद उसे होश नहीं आया और इंफैक्शन फैल रहा था। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गई। सैक्टर-11 थाना पुलिस ने भी मौत की जानकारी मिलते ही मामले में हत्या की धारा जोड़ दी है। मृतक हरमीत को भाई जसमीत सिंह ने ही जहरीला इंजैक्शन लगवाया था।
We Are Everywhere Follow CAI
Girl Murdered in PGI 2023
पुलिस ने हत्या की धारा जोड़ी, भाई समेत 4 हो चुके गिरफ्तार
पी.जी.आई. के गायनी चाई में दाखिल हरमीत के इंजेक्शन लगाने के मामले में पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़ दी है। महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इंजैक्शन लगाने वाली महिला की पहचान संगरूर की रहने वाली जसप्रीत कौर (20) के रूप में हुई थी। पुलिस ने मामले में हरमीत कौर के भाई जसप्रीत सिंह बूटा सिंह निवासी राजपुरा और मनदीप सिंह निवासी पटियाला को गिरफ्तार किया था। हरमीत सिंह ने इंजेक्शन लगाने के लिए चूटा सिंह को 10 लाख रुपए देने का वादा किया था। उसने 50 हजार रुपए रहवास दिए थे। नशीला इंजेक्शन मंदीप ने तैयार किया था और जसप्रीत कौर से लगवाया था।
नर्स बनकर आई महिला ने लगाया था इंजेक्शन
गायनी वार्ड में दाखिल हरमीत को इंजैक्शन एक युवती ने लगाया था। 15 नवम्बर रात करीब 11 बजे एक युवती वार्ड में आई और कहा कि किडनी वाले डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाने के लिए भेजा है। नर्स बनकर आई महिला ने इंजेक्शन लगा दिया, जिसके बाद हरमीत की तबीय खराब होने लगी। परिजनों को युवती पर शक हुआ। जतिंदर कौर महिला से इंजैक्शन के बारे में पूछने के लिए जा ही रही थी कि युवती तेज गति से चलते हुए वहां से फरार होने लगी। जतिंदर कौर ने इंजेक्शन लगाने वाली युवती को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया था।
Read more News about Girl Murdered in PGI