Gaddi Welfare Society
Gaddi Welfare Society : 16 जनवरी 2026 क्राइम आवाज़ इंडिया (सुनील दत्त कालका) -गद्दी वेलफेयर सोसायटी कालका (पंजी.) द्वारा लोहड़ी पर्व के उपलक्ष्य में “लोहड़ी की खिचड़ी, परंपरा, संस्कृति एवं पुरस्कार वितरण” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा के सम्मान से हुई, जिन्हें डॉ. करनैल सिंह एवं गगन सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया गया।
लोहड़ी समारोह के दौरान अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, Gaddi Welfare Society महासचिव डॉ. करनैल सिंह एवं मुख्य सलाहकार गगन सिंह चौहान द्वारा प्रत्येक प्रतिभागि को ₹1100 की नकद राशि प्रदान की गई, जो कि राकेश कुमार शर्मा (ड्रग इंस्पेक्टर, भारत सरकार) की ओर से भेंट की गई।
नकद पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में दीक्षा, अनायशिया, आरोही, चिराग, समर, प्रिया, पल्लवी, अश्विका, मैत्री एवं मायरा शामिल रहीं। सभी बच्चों ने पारंपरिक गद्दियाली परिधान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।Gaddi Welfare Society सांस्कृतिक कार्यक्रम में दीक्षा द्वारा प्रसिद्ध गद्दियाली नृत्य “मेरी गड्डणिये” (अनिल परदेशी) पर शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसमें लगभग 100 गद्दी समाज के सदस्यों ने भी उनके साथ नृत्य कर उत्सव का आनंद लिया। दीक्षा की प्रस्तुति की सभी उपस्थितजनों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्य सलाहकार गगन सिंह चौहान को समाज के लिए उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में दया राम (कैशियर), मोहिंदर सिंह (संयुक्त सचिव), रुमाल सिंह (कार्यकारिणी सदस्य) एवं डिंपल शर्मा सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सरोज ठाकुर एवं अमिता शर्मा द्वारा किया गया।समारोह के अंत में सभी सदस्यों ने पारंपरिक लोहड़ी की खिचड़ी का सामूहिक रूप से आनंद लिया।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
