
G Ram Ji Bill Lok Sabha
G Ram Ji Bill Lok Sabha(crime awaz india): नई दिल्ली, 16 Dec 2025 संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को लोकसभा में उस वक्त भारी हंगामा बरप गया, जब केंद्र सरकार ने मनरेगा की जगह एक नया विधेयक पेश किया। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदन में ‘जी राम जी’ बिल पेश किया, जिसका कांग्रेस और टीएमसी समेत तमाम विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध किया। विपक्ष के शोर-शराबे और हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
प्रियंका गांधी ने सरकार पर साधा निशाना
बिल पेश होते ही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। उन्होंने इसे सरकार की ‘नाम बदलने की सनक’ करार दिया। प्रियंका ने तर्क दिया कि जब भी किसी योजना का नाम बदला जाता है, तो उस प्रक्रिया में सरकारी पैसा खर्च होता है, जो कि फिजूलखर्ची है। उन्होंने कहा, “इस नए विधेयक के जरिए केंद्र सरकार अपना नियंत्रण बढ़ा रही है, जबकि अपनी जिम्मेदारियां घटा रही है। इसमें रोजगार के दिन तो बढ़ाए गए हैं, लेकिन मजदूरों की मजदूरी में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
कांग्रेस नेता ने मांग की कि इस बिल को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए और बिना किसी चर्चा या संसदीय समिति की सलाह के इसे पास नहीं किया जाना चाहिए। उनका कहना था कि कोई भी कानून किसी की निजी महत्वाकांक्षा या पूर्वाग्रह के आधार पर नहीं बनना चाहिए।

शिवराज सिंह चौहान ने दिया करारा जवाब
विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह बिल ‘राम राज्य’ की स्थापना की दिशा में एक कदम है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “इन्हें बिल में ‘राम’ का नाम आने से दिक्कत हो रही है जबकि यह विधेयक गरीबों के कल्याण और भारत के संपूर्ण विकास के लिए लाया गया है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के दिल में भी राम बसते थे और वे भी राम राज्य की बात करते थे। सरकार का दावा है कि यह बिल किसी भी मायने में पुराना कानून से कमजोर नहीं है।
संसद परिसर में गूंजे ‘गांधी अमर रहे’ के नारे
सदन के अंदर कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्ष का विरोध बाहर भी जारी रहा। विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की तस्वीरों वाले पोस्टर हाथों में लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सांसदों ने ‘महात्मा गांधी अमर रहे’ के नारे लगाए और सरकार से मनरेगा का नाम न बदलने की मांग की।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
