Former Woman Sarpanch Murder
Former Woman Sarpanch Murder : मानसा 24 Jan 2026-के गांव खिलन कलां में शनिवार को सनसनी फैल गई जब गांव की पूर्व महिला सरपंच चरणजीत कौर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस समय हुई जब चरणजीत कौर अपने पति के साथ बाइक पर सवार थीं।
रास्ते में महिला सरपंच बाइक से उतरीं और उनका पति कुछ दूरी पर उन्हें छोड़कर वापस लौट गया।Former Woman Sarpanch Murder इसी दौरान पीछे से आए हमलावरों ने चरणजीत कौर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में दहशत और शोक का माहौल बन गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मृतका चरणजीत कौर गांव की पूर्व महिला सरपंच रह चुकी थीं और उनका परिवार पहले भी गंभीर आपराधिक घटनाओं का शिकार रहा है।Former Woman Sarpanch Murder बताया जा रहा है कि इससे पहले भी उनके परिवार के एक सदस्य को गोलियां मारी गई थीं, जिससे इस वारदात को पुरानी रंजिश या आपसी दुश्मनी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस ने अभी इस संबंध में किसी ठोस कारण की पुष्टि नहीं की है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
