First Vande Bharat Sleeper India
First Vande Bharat Sleeper India : क्राइम आवाज़ इंडिया नई दिल्ली 10 जनवरी 2026-कोलकाता और गुवाहाटी के बीच देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 17 जनवरी से परिचालन में आएगी। इस अत्याधुनिक ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से करेंगे। यह स्लीपर वंदे भारत सप्ताह में छह दिन कामाख्या और हावड़ा जंक्शन के बीच चलेगी।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि इसी दौरान छह नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी लॉन्च किया जाएगा, जिनकी सेवाएं 17 और 18 जनवरी 2026 से शुरू हो जाएंगी।

दिल्ली में आयोजित अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह के दौरान वैष्णव ने कहा कि वर्ष 2026 भारतीय रेलवे के लिए बदलावों का साल साबित होगा। उन्होंने बताया कि रेलवे के आधुनिकीकरण, संचालन और यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाएगा।

रेलवे में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए एक नया स्ट्रक्चरल तरीका अपनाया जाएगा। टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के लिए एक नया स्ट्रक्चरल तरीका पेश किया जाएगा, ताकि भारत के स्टार्टअप और इनोवेटिव दिमाग रेलवे से जुड़ सकें।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
