
Firozpur Patti rail link news
Firozpur Patti rail link(crime awaz india)चंडीगढ़ 12 नवंबर 2025 केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आज चंडीगढ़ में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने मीडिया को बताया कि केंद्र सरकार ने पंजाब के लिए ₹764 करोड़ की लागत वाली फिरोजपुर-पट्टी नई रेलवे लाइन को मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट से इस क्षेत्र की कई दशकों पुरानी रेल सुविधा की मांग पूरी होगी और पंजाब के बंदरगाहों तक सीधे कनेक्शन की सुविधा मिलेगी।

सतलुज पर बनेगा 820 मीटर लंबा नया पुल
मंत्री बिट्टू ने बताया कि कैबिनेट कमेटी ने इस प्रस्ताव को 27 अक्टूबर को ही मंजूरी दे दी थी। यह 25.7 किलोमीटर लंबी ब्रॉड गेज (BG) इलेक्ट्रीफाइड रेल लाइन होगी। इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में सतलुज (Satluj) नदी के ऊपर 820 मीटर लंबा एक बड़ा पुल भी शामिल है।
12 गांवों की जमीन अधिग्रहण के लिए शामिल होगी
इस रेलवे लाइन के लिए कुल 165.69 हेक्टेयर जमीन (land) की जरूरत पड़ेगी। यह जमीन तरनतारन (Tarn Taran) जिले के 8 गांवों (95.68 हेक्टेयर) और फिरोजपुर (Ferozepur) जिले के 4 गांवों (70 हेक्टेयर) से ली जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी से हुई थी भेंट
रवनीत बिट्टू ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दिलाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा किए गए पुराने प्रयासों को भी स्वीकार किया। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की थी। बिट्टू ने पीएम को इस बुनियादी ढांचे की जरूरत पर जोर देते हुए बताया था कि राज्य (Punjab) के पास इस प्रोजेक्ट को अकेले पूरा करने के लिए जरूरी फंडनहीं हैं।
तलवंडी साबो और फतेहगढ़ साहिब भी इसमें शामिल होंगे
केंद्रीय राज्य मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में और भी बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने खुलासा किया कि तख्त श्री दमदमा साहिब (Takht Sri Damdama Sahib), तलवंडी साबो (Talwandi Sabo) को भी जल्द ही रेलवे नेटवर्क (railway network) से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) और पटियाला (Patiala) जिलों तक भी रेलवे लाइनों का विस्तार करने की योजना का खुलासा किया।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं, तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
साथ ही WhatsApp चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter (X), Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://instagram.com/crimeawazindia?igsh=MWxrdHR2dXl1ODZ6bg=
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share