
Firozpur Bus Firing Incident 2025
Firozpur Bus Firing Incident 2025(crime awaz india): 3 दिसंबर, 2025 पंजाब के फिरोजपुर जिले में कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बता दे कि फिरोजपुर से श्री गंगानगर जा सवारियों से भरी एक यात्री बस पर तीन बाइक सवार हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चला दीं। इस खौफनाक हमले में बस का ड्राइवर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना लखोके बहराम के पास हुई जहां हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए करीब 25 राउंड फायर किए
25 राउंड गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत में आया पूरा इलाका
बस ड्राइवर और कंडक्टर ने बताया कि वे अपने रूट पर जा रहे थे, तभी लखोके बहराम के नजदीक बाइक पर आए तीन अज्ञात युवकों ने चलती बस को निशाना बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने एक के बाद एक करीब 25 गोलियां चलाईं। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर बस में सवार यात्रियों की सांसें अटक गईं और वे जान बचाने के लिए सीटों के नीचे छिप गए। इस गोलीबारी में ड्राइवर की टांग में गोली लगी है।
पुलिस CCTV चेक कर रही है
वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही लखोके बहराम पुलिस स्टेशन (Police Station) की टीम मौके पर पहुंची और बस को थाने ले गई। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान करने के लिए रास्ते में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि मुल्जिमों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
