फिरोजाबाद में शिक्षक से शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर 71.88 लाख की ठगी

Manu Thakur
2 Min Read

Firozabad teacher online trading fraud 2025

Firozabad teacher online trading fraud 2025(crime awaz india): फिरोजाबाद के सिरसागंज में एक सरकारी शिक्षक को ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के झांसे में 71.88 लाख रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा। शिक्षक आलोक सिंह को साइबर अपराधियों ने फोन पर लालच देकर एक एप्लिकेशन डाउनलोड कराई। इसके बाद उन्होंने अपनी जमा पूंजी और लोन लेकर कुल 71.88 लाख रुपये निवेश किए, जिससे उन्हें 9 करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाया गया। पैसे निकालने का प्रयास असफल रहने पर उन्होंने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।

ये रकम कुछ ही दिन में नौ करोड़ हो गई लेकिन जब शिक्षक ने निकालने के प्रयास तो एक रुपया भी नहीं निकला। इसके बाद साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

गली नंबर तीन, अध्यापक नगर सिरसागंज निवासी आलोक सिंह प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। अक्टूबर में साइबर अपराधियों ने उन्हें फोन पर आनलाइन ट्रेडिंग से तेजी से रकम बढ़ने का लालच दिया। इसके बाद एन (प्लस) एचएनडब्ल्यू मोबाइल नाम की एप्लिकेशन डाउनलोड कराई।

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://crimeawaz.in

http://facebook.com/crimeawaz.in

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *