
Firozabad bathroom gas leak incident
Firozabad bathroom gas leak incident(crime awaz india): 08 Dec 2025 फिरोजाबाद में एक युवती बाथरूम में गैस गीजर से नहाते समय ऑक्सीजन की कमी के कारण बेहोश हो गई। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे आईसीयू में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि गैस गीजर के कारण बाथरूम में जहरीली गैस बनी जिससे युवती बेहोश हो गई। मिर्गी और पार्किंसंस के मरीजों को गैस गीजर का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। वेंटिलेशन का ध्यान रखना जरूरी है।
पुरानी मंडी में रविवार सुबह की घटना स्वजन ने दरवाजा तोड़कर निकाला
25 वर्षीय अंजली कुमारी सुबह 11 बजे नहा रही थीं। इस दौरान बाथरूम में उसके गिरने की आवाज आई तो भाई कुनाल और अन्य स्वजन ने आवाज लगाई लेकिन अंदर से जवाब नहीं मिला। इस पर दरवाजा तोड़ा गया तो वह बेहोशी की हालत में पड़ी थी। उसे पहले सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। बाद में स्वजन प्राइवेट ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
