
Fátima Bosch Miss Universe 2025
Fátima Bosch Miss Universe 2025(crime awaz india): 21 नवंबर 2025: दुनिया को नई मिस यूनिवर्स मिल चुकी है। थाईलैंड के बैंकॉक में गुरुवार को आयोजित मिस यूनिवर्स 2025 के भव्य फाइनल में मेक्सिको की 25 वर्षीय फातिमा बॉश ने शानदार जीत दर्ज करते हुए इस साल का ताज अपने नाम किया।
दुनिया की तमाम सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए फातिमा बॉश ने यह प्रतिष्ठित मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया। वहीं, भारत की प्रतिनिधि, राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा, इस बार टॉप 12 में जगह नहीं बना पाईं, और भारत का चौथी बार मिस यूनिवर्स जीतने का सपना इस साल भी अधूरा रह गया।
विवादों के बीच से मिस यूनिवर्स तक का सफर
फातिमा बॉश के लिए यह जीत आसान नहीं थी। प्रतियोगिता के दौरान वह एक बड़े विवाद (Controversy) में भी फंस गई थीं। कथित तौर पर मिस थाईलैंड के निदेशक नवात इत्साराग्रिसिल ने प्रमोशनल कंटेंट साझा न करने पर उन्हें फटकार लगाई थी और अपमानजनक शब्द कहे थे।
इसके विरोध में फातिमा ने वॉकआउट तक कर दिया था। लेकिन फिनाले में उन्होंने शानदार वापसी की और अपने आखिरी राउंड के जवाब से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने महिलाओं को आवाज उठाने और इतिहास रचने की हिम्मत दी, जिसके बाद पूरा एरीना उनके नाम से गूंज उठा।

कौन रहा टॉप 5 में?
इस कड़े मुकाबले में मिस थाईलैंड (Miss Thailand) प्रवीणर सिंह फर्स्ट रनर-अप रहीं। वहीं, मिस वेनेजुएला (Miss Venezuela) सेकेंड रनर-अप और मिस फिलीपींस (Miss Philippines) थर्ड रनर-अप बनीं। कोटे डी आइवर (Cote d’Ivoire) की मॉडल चौथी रनर-अप रहीं। पिछले साल की विजेता डेनमार्क की विक्टोरिया केजर थेलविग ने फातिमा को ताज पहनाया।
भारत का सफर: टॉप 30 में पहुंचीं, पर टॉप 12 में चूकीं
भारत की 22 वर्षीय मनिका विश्वकर्मा ने अपनी खूबसूरती और प्रभावशाली व्यक्तित्व से टॉप 30 में जगह तो बना ली थी, लेकिन वह टॉप 12 की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाईं। भारत को अब तक 1994 में सुष्मिता सेन, 2000 में लारा दत्ता और 2021 में हरनाज संधू के रूप में तीन मिस यूनिवर्स मिल चुकी हैं। हालांकि, इस बार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) जज पैनल में शामिल थीं, जिन्होंने देश का गौरव बढ़ाया।
टॉप 12 में जगह बनाने वाली सुंदरियां
जूरी ने लंबे मूल्यांकन के बाद जिन टॉप 12 कंटेस्टेंट्स की घोषणा की, वे इस प्रकार हैं:
1. इन्ना मोल्ल (चिली)
2. वेनेसा पुल्गारिन (कोलंबिया)
3. लीना लुआसेस (क्यूबा)
4. ओफेली मेज़िनो (ग्वाडेलूप)
5. फ़ातिमा बोश (मेक्सिको) – विजेता
6. ज़ैशली ऐलिसिया (प्यूर्टो रिको)
7. स्टेफ़नी अबसाली (वेनेज़ुएला)
8. झाओ ना (चीन)
9. मा अतिसा मनालो (फिलीपींस)
10. प्रवीणर सिंह (थाईलैंड)
11. जूलिया ऐन क्लुएट (माल्टा)
12. ओलिविया यासे (कोट द’ईवोआर)
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
