
Father and son murder case Rohtak
Sat, 08 Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )
Father and son murder case Rohtak(crime awaz india) बलियाना के निवासी दीपक और धर्मवीर के शवों का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत पुलिस ने सुबह साढ़े नौ बजे ही पीजीआई के शव गृह पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही शुरू की। वहां पहले चिकित्सकों ने शवों का बारीकी से निरीक्षण किया और इसके बाद बोर्ड ने भी पोस्टमार्टम कराने की आवश्यकता जताई। इसके बाद पीजीआई के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा शवों का पोस्टमार्टम किया गया।
यह प्रक्रिया पूरी तरह से नियमों और मानकों के अनुसार की गई, ताकि मौत के कारणों का सही पता लगाया जा सके।रोहतक के बलियाना में शुक्रवार दोपहर को हुई पिता-पुत्र की हत्या के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा है। शनिवार को दोपहर बाद तक भी दोनों शवों का पाेस्टमार्टम नहीं हुआ था। चिकित्सक शव की कागजी कार्रवाई व एक्स-रे कराने की प्रक्रिया में ही उलझे रहे। इधर गांव में दिन भर सुरक्षा के लिए मृतकों के घर के बाहर पुलिस तैनात रही।

शनिवार को बलियाना निवासी दीपक व धर्मवीर के शवों का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू हुई। इसके तहत पुलिस सुबह साढ़े नौ बजे ही पीजीआई के शव गृह पहुंच गई। यहां पहले चिकित्सकों ने बोर्ड व फिर पीजीआई से पोस्टमार्टम कराने की आवश्यकता जताई। बाद में सिविल अस्पताल टीम ने ही पोस्टमार्टम की तैयारी की। इस सारी प्रक्रिया में दोपहर हो गई। दोपहर तक भी पोस्टमार्टम नहीं हुआ तो परिजनों ने पुलिस से पोस्टमार्टम जल्द कराने की अपील की। इस पर पुलिस ने उन्हें शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया व चिकित्सकों से आग्रह कर पोस्टमार्टम शुरू कराया।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग ख़बरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
http://facebook.com/crimeawaz.in
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share