Farmer ID Registration in Himachal Pradesh
Farmer ID Registration in Himachal Pradesh : क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो (शिमला) 04 दिसंबर 2026 – कृषि विभाग के एक प्रवक्ता ने यह बताया कि प्रदेश के सभी किसानों एवं बागवानों के लिए फार्मर आईडी बनाना अनिवार्य हो गया है। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों एवं बागवानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी, लक्षित एवं समयबद्ध रूप से उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से भारत सरकार की एग्रीस्टैक पहल के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा है।
इस महत्वपूर्ण परियोजना के तहत प्रदेश के सभी किसानों और बागवानों की यूनिक फार्मर आईडी तैयार की जा रही है। कृषि और बागवानी विभाग द्वारा इसे समन्वित रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है।
फार्मर आईडी बनने के बाद किसान और बागवान लाभार्थी के रूप में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे और बिना किसी बाधा के प्राप्त कर सकेंगे। इनमें शामिल हैं

कृषि, बागवानी और प्राकृतिक खेती से जुड़े कार्यक्रम
बीज, उर्वरक और सिंचाई अनुदान
फसल बीमा और पीएम किसान सम्मान निधि योजना
अन्य कल्याणकारी योजनाएँ

फार्मर आईडी बनाने के लिए किसानों और बागवानों को आधार आधारित प्रमाणीकरण (eKYC/OTP) प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यह प्रक्रिया पूर्णतः डिजिटल, सुरक्षित और पारदर्शी है। किसान स्वयं भी घर बैठे ऑनलाइन अपना पंजीकरण कर सकते हैं और फार्मर आईडी प्राप्त कर सकते हैं।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
