
Faridabad White Collar Terror Module Case
Faridabad White Collar Terror Module Case(crime awaz india): फरीदाबाद 17 नवंबर, 2025 दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किला परिसर के पास हुए ब्लास्ट के बाद फरीदाबाद पुलिस ने सोमवार को अपनी जांच तेज कर दी है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि यह मामला व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल से जुड़ा हो सकता है जिसके चलते पुलिस ने शहर में किराए पर रह रहे कश्मीरी समुदाय के लोगों की विस्तृत जांच शुरू की है।
सूत्रों के मुताबिक अब तक 2,000 से ज्यादा कश्मीरी छात्रों और किरायेदारों से पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई रूटीन वेरिफिकेशन का हिस्सा है जिसका उद्देश्य किसी भी संदिग्ध लिंक या गतिविधि की पहचान करना है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ और डाटा वेरिफिकेशन की यह प्रक्रिया अभी भी जारी है और जरूरत पड़ने पर इसे और आगे बढ़ाया जाएगा।

अल-फला यूनिवर्सिटी पर खास नजर
फरीदाबाद (Faridabad) की अल-फला यूनिवर्सिटी (Al-Falah university) इस “टेरर मॉड्यूल” का केंद्र बनकर उभरी है, जहाँ से अधिकारियों को हथियार और भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट (Ammonium Nitrate) विस्फोटक मिले थे। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच (Faridabad Crime Branch) की टीम ने यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचकर इस मामले में पूछताछ भी की है।
20 लाख फंड में 26 क्विंटल खाद का इंतजाम
इस बीच, खुफिया एजेंसियों ने इस मॉड्यूल के 20 लाख रुपये के फंड ट्रेल का भी पता लगाया है, जो तीन डॉक्टरों (उमर, मुझम्मिल और शाहीन) से जुड़ा है। सूत्रों का कहना है कि यह रकम जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के एक हैंडलर द्वारा हवाला नेटवर्क के जरिए भेजी गई थी।
इसी में से करीब 3 लाख रुपये, 26 क्विंटल NPK (एनपीके) फर्टिलाइजर (fertilizer) खरीदने में खर्च किए गए थे, जिसका इस्तेमाल ब्लास्ट के लिए विस्फोटक बनाने में किया गया।
चार डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन रद्द, NIA की जांच जारी
इस “व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल” (white collar terror module) पर शिकंजा कसते हुए, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के चार डॉक्टरों (डॉ. मुजफ्फर अहमद, डॉ. अदील अहमद राथर, डॉ. मुजम्मिल शकील और डॉ. शाहीन सईद) का रजिस्ट्रेशन (registration) तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।
इस मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है। NIA ने आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत एक नई FIR (एफआईआर) भी दर्ज की है।
फिदायीन डॉ. उमर की शिनाख्त की पुष्टि
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने यह भी पुष्टि की है कि कार चलाने वाला ‘फिदायीन’ (fidayeen) हमलावर डॉ. उमर उन नबी (Dr Umar Un Nabi) ही था। फोरेंसिक DNA (डीएनए) टेस्टिंग में उसका बायोलॉजिकल सैंपल उसकी मां के सैंपल से मैच कर गया है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share