
Factory fire News Nabha
Factory fire news Nabha(crime awaz india): 20 नवंबर, 2025 पंजाब में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। ताज़ा मामला नाभा के रोहटी पुल के पास का है, जहां तनिष्क फर्नीचर फैक्ट्री में अचानक भीषण आग भड़क उठी। हादसे में शोरूम में रखा लगभग 40 लाख रुपये का महंगा फर्नीचर व अन्य सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। आग इतनी तेज थी कि दमकल विभाग को 3–4 गाड़ियों के साथ कड़ी मेहनत करके आग पर काबू पाना पड़ा।
कर्मचारी ने बताया कि उसने मौके पर क्या देखा
फैक्ट्री में ही रहने वाले कर्मचारी शानवाब ने बताया कि जैसे ही उसे आग लगने की भनक लगी, उसने तुरंत उसे बुझाने की कोशिश की। लेकिन लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि देखते ही देखते फर्नीचर के गोदाम ने आग पकड़ ली और सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया। गनीमत यह रही कि दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, वरना साथ लगते दूसरे गोदामों को भी भारी नुकसान हो सकता था।
हमारी सारी मेहनत मिट्टी में मिल गई फैक्ट्री मालिक
Factory fire news Nabha: फैक्ट्री के मालिक अश्वनी कुमार ने बताया कि उनका करीब 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने आशंका जताई कि यह आग बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। अश्वनी कुमार ने दुख जताते हुए कहा कि उनका और उनके परिवार का पूरा गुजारा इसी कारोबार पर निर्भर था, जो अब पूरी तरह बर्बाद हो गया है।
सरकारी मदद की मांग उठी
मौके पर पहुंचे पार्षद गुरसेवक सिंह गोलू ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने पंजाब सरकार (Punjab Government) से अपील की है कि फैक्ट्री मालिक की माली मदद (Financial Aid) की जाए, ताकि वे फिर से अपने पैरों पर खड़े हो सकें।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
