10,000 साल बाद फटा ज्वालामुखी, राख पहुँची दिल्ली तक; DGCA ने जारी की चेतावनी

Manu Thakur
4 Min Read

Ethiopia volcano eruption impact

Ethiopia volcano eruption impact(crime awaz india): 25 नवंबर, 2025 : पूर्वी अफ्रीकी देश इथियोपिया के हैली गुबी ज्वालामुखी में लगभग 10,000 वर्ष बाद हुए शक्तिशाली विस्फोट का प्रभाव अब भारत तक दिखाई देने लगा है। रविवार को हुए इस विस्फोट से उठी राख की विशाल मात्रा अरब सागर को पार करके उत्तर भारत के आसमान में फैल गई है।

राख के इस गुबार से हवाई सेवाओं पर गंभीर असर पड़ने की आशंका बढ़ गई है। इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी एयरलाइनों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों में एयरलाइनों को प्रभावित क्षेत्रों से बचने तथा अपने उड़ान मार्ग बदलने की सलाह दी गई है।

दिल्ली-NCR पर राख का बादल

इस प्राकृतिक घटना का सबसे ज्यादा प्रभाव दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) और उत्तर भारत के क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक, ज्वालामुखी से उठी राख रेड सी (Red Sea) और ओमान को पार करती हुई अब दिल्ली, हरियाणा (Haryana) और पश्चिमी यूपी के ऊपर से गुजर रही है। हालांकि, विशेषज्ञों ने राहत की सांस ली है क्योंकि राख काफी ऊंचाई पर है, इसलिए जमीन पर वायु गुणवत्ता (Air Quality) बिगड़ने की संभावना फिलहाल कम है, फिर भी एजेंसियां लगातार निगरानी कर रही हैं।

उड़ानें प्रभावित, इंडिगो ने किए रूट में बदलाव

राख के इस खतरे को भांपते हुए कई एयरलाइनों ने अपनी उड़ानें रद्द (Cancelled) या डायवर्ट करनी शुरू कर दी हैं। अकासा एयर (Akasa Air) ने जेद्दा, कुवैत और अबू धाबी के लिए 24-25 नवंबर की सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। Ethiopia volcano eruption impact वहीं, केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस (KLM Royal Dutch Airlines) ने अपनी एम्स्टर्डम-दिल्ली सेवाओं को रोक दिया है। दूसरी ओर, इंडिगो (IndiGo) ने यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कई उड़ानों के संचालन और रूट में बदलाव किया है।

DGCA ने दिए सख्त निर्देश

DGCA ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एयरलाइनों को निर्देश दिया है कि वे राख वाले इलाकों और ऊंचाइयों से उड़ान न भरें। पायलटों को उड़ान मार्ग और ईंधन (Fuel) की योजना बदलने के साथ-साथ इंजन में समस्या या केबिन में धुआं दिखने पर तुरंत रिपोर्ट करने को कहा गया है। इसके अलावा, एयरपोर्ट्स (Airports) को रनवे (Runway) और टैक्सीवे पर राख की जांच करने और जरूरत पड़ने पर संचालन रोकने के आदेश दिए गए हैं। एयरलाइनों को सैटेलाइट तस्वीरों (Satellite Images) और मौसम विभाग से लगातार अपडेट लेते रहने की सलाह दी गई है।

Punjab School Holiday Update
My Report: Send Your City New

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *