ED की जबरदस्त छापेमारी: देशभर में 40 जगहों पर एक साथ रेड, क्या है पूरा मामला

Manu Thakur
3 Min Read

ED Raid on Coal Mafia 21 November 2025

ED Raid on Coal Mafia 21 November 2025(crime awaz india): 21 नवंबर, 2025 प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को कोयला माफियाओं और बड़े कारोबारियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीमों ने झारखंड (Jharkhand) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक साथ 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। यह तलाशी अभियान अवैध कोयला खनन (Illegal Coal Mining), चोरी और तस्करी के जरिए सरकारी खजाने को सैकड़ों करोड़ रुपये का चूना लगाने के मामले में चलाया जा रहा है। जांच एजेंसी की रडार पर कई प्रमुख कोयला कारोबारी और माफिया सरगना हैं।

झारखंड में 18 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

ईडी की रांची जोनल टीम ने झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में 18 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। यह कार्रवाई कोयला चोरी और तस्करी के कई बड़े सिंडिकेट्स (Syndicates) के खिलाफ की गई है।

जिन लोगों और फर्मों के यहां छापेमारी हो रही है, उनमें अनिल गोयल (Anil Goyal), संजय उद्योग (Sanjay Udyog), एल.बी. सिंह (L.B. Singh) और अमर मंडल (Amar Mandal) जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इन पर भारी मात्रा में कोयले की हेराफेरी और राजस्व के नुकसान का आरोप है।

बंगाल में 24 ठिकानों पर छापेमारी, ‘खड़का’ के घर भी दबिश

इसके साथ ही, ईडी की दूसरी टीम ने पश्चिम बंगाल में भी बड़ा एक्शन लिया है। वहां दुर्गापुर (Durgapur), पुरुलिया (Purulia), हावड़ा (Howrah), हुगली और कोलकाता (Kolkata) जिलों में कुल 24 ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

यह कार्रवाई अवैध खनन, गैर-कानूनी परिवहन और कोयले के अवैध भंडारण (Illegal Storage) से जुड़ी है। जांच एजेंसी ने साल्ट लेक स्थित एके ब्लॉक में रहने वाले प्रमुख कोयला कारोबारी नरेंद्र खड़का (Narendra Khadka) के आवास पर भी दबिश दी है, जिन्हें पहले भी पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया गया था।

कोयला माफिया नेटवर्क पर बड़ी चोट

इस संयुक्त अभियान में खड़का के अलावा युधिष्ठिर घोष (Yudhishthir Ghosh) और कृष्ण मुरारी कायल (Krishna Murari Kayal) जैसे नाम भी शामिल हैं। ईडी की इस कार्रवाई को कोयला माफिया नेटवर्क पर अब तक की सबसे बड़ी चोट माना जा रहा है। जांच एजेंसी को उम्मीद है कि इस तलाशी अभियान के बाद आने वाले दिनों में इस घोटाले से जुड़े कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

Punjab School Holiday Update
My Report: Send Your City New

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *