
ED investigation Al-Falah University funding
ED investigation Al-Falah University funding(crime awaz india): नई दिल्ली/फरीदाबाद 18 नवंबर, 2025 दिल्ली ब्लास्ट केस में ED ने आज (मंगलवार) बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े 25 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई यूनिवर्सिटी की संदिग्ध ‘फंडिंग’ और वित्तीय लेन-देन की जांच के तहत की गई है।

डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में घिर गई
बता दे कि यह यूनिवर्सिटी फरीदाबाद में 70 एकड़ में स्थित है और दिल्ली ब्लास्ट मामले में यहां के ‘डॉक्टरों’ की गिरफ्तारी के बाद से ही विवादों के केंद्र में है। आज की छापेमारी में यूनिवर्सिटी का ओखला स्थित दफ्तर भी शामिल है।
सरकार ने यूनिवर्सिटी की फंडिंग की जांच के लिए निर्देश जारी किए थे
सरकार ने यूनिवर्सिटी की फंडिंग की जांच का आदेश दिया था, जिसके बाद ईडी ने यह कार्रवाई की है। यूनिवर्सिटी के खातों का फोरेंसिक ऑडिट भी कराने का आदेश दिया गया है।
NIA, ED और EOW— तीनों एजेंसियां मिलकर जांच में जुटी हैं
इस मामले में अब तीन-तीन एजेंसियां जांच कर रही हैं। देश की शीर्ष जांच एजेंसी एनआईए (NIA) जहां ब्लास्ट (blast) केस की जांच कर रही है, वहीं फंडिंग (funding) के मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) करेगी।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share