Dubai Rain News (UAE) और आसपास के पड़ोसी देशों में मूसलाधार बारिश हुई। Dubai ऐसा देश है जहां सालों-साल तक भी ऐसी बारिश नहीं होती जिससे लोगों को इतनी परेशानियों का सामना करना पड़े लेकिन मंगलवार को देश में एक दीं के बारिश से ही बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। एयरपोर्ट से लेकर मेट्रो सेवा तक इस भारी बारिश से प्रभावित दिखी।
Dubai Rain Alert!
- दुबई में एक दिन की बारिश से बाढ़ जैसे हालात
- सड़कों पर डूबी मिली कार तो लोग नाव पर हुए सवार
- Airport से Metro तक सब पड़ा ठप
Dubai Rain Update: UAE और उसके आसपास के देशों में मंगलवार को जमकर बारिश हुई। बारिश इतनी तेज हुई की कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। भारी बारिश के चलते यूएई में प्रमुख राजमार्गों के कुछ हिस्सों में लबालब पानी भर गया और पूरे दुबई में सड़कों पर खड़े वाहन पानी में डूबे नजर आए।

इसके अलावा, भारी बारिश के कारण यूएई के प्रशासन ने मंगलवार को लोगों से घरों में ही रहने का अनुरोध किया। स्कूलों ने कक्षाएं आनलाइन आयोजित कीं। सरकारी कर्मचारियों से भी घरों से कार्य करने को कहा गया। आइए आपको फोटो के माध्यम से दिखाते हैं कि किस तरह भारी बारिश के बाद दुबई जैसे थम सी गई।
कई उड़ानों को करना पड़ा रद

दुनिया के व्यस्तम हवाई अड्डों में से एक Dubai International Airport (DXB) पर करीब 25 मिनट संचालन बंद रहा। इस कारण कई उड़ानें रद करनी पड़ीं और कई विलंबित हो गईं।
सड़कों पर डूबती दिखीं कई गाड़ियां
कई राजमार्गों और सड़कों से पानी निकालने के लिए प्रशासन को बड़े-बड़े पंप लगाने पड़े। पानी इतना भर चुका था कि कई गाड़ियां डूब गईं।

UAE में गरज-चमक के साथ जमकर हुई बारिश
मंगलवार को यूएई के आसमान में जमकर बिजली चमकी और फिर उसके बाद भारी बारिश का दौर जारी रहा। काले आसमान और तेज हवाओं की वजह से पूरी दुबई जैसे बादलों के घेरे में गिरफ्त दिखी।
Dubai Rain
Dubai Rain कई बड़ी इमारतों के पास जमा हुआ पानी
दुबई अपने बड़ी-बड़ी बिल्डिंग को लेकर जाना जाता है। मंगलवार को हुए भारी बारिश में कई इमारतों के बाहर पानी जमा हो गया तो वहीं कई इमारत के अंदर भी पानी देखा गया।

Dubai rain लोगों ने अपने घरों के बाहर ली नाव की मदद
दुबई में भारी बारिश के बाद लोग अपने घरों के बाहर बोट की मदद लेते हुए दिखे। घरों के बाहर पानी भर जाने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
UAE के पड़ोसी देश ओमान में भारी बारिश से 18 लोगों की मौत
यूएई के पड़ोसी देशों बहरीन, कतर, सऊदी अरब में भी जमकर बारिश हुई है। ओमान में तो हाल के दिनों में हुई भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण 18 लोगों की मौत हुई है। इनमें 10 स्कूली बच्चे शामिल हैं जिनका वाहन बाढ़ में बह गया था। बहरीन की राजधानी मनामा में सड़कों पर पानी भर गया। कुवैत, सऊदी अरब व ओमान में बुधवार को चक्रवात की आशंका जताई गई है।