
Donald Trump illegal immigrants
Donald Trump illegal immigrants : क्राइम आवाज़ इंडिया नई दिल्ली 23 Dec 2025 डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को लेकर एक विवादास्पद प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि अगर अवैध प्रवासी अमेरिका छोड़ देते हैं तो उन्हें 3000 डॉलर दिए जाएंगे। ट्रंप का यह बयान क्रिसमस के मौके पर आया है और इसने आप्रवासन नीति पर फिर से बहस छेड़ दी है। इससे पहले ट्रंप प्रशासन ने 1000 डॉलर देने की घोषणा की थी। उन्होंने अमेरिका छोड़कर जाने के लिए तीन गुना बड़ी रकम की पेशकश की है। ट्रंप का कहना है कि धनराशि के साथ-साथ अमेरिकी सरकार उनके लौटने का खर्च उठाएगी।
अमेरिका के होमलैंड सुरक्षा विभाग (DHS) ने अवैध प्रवासियों को 3000 डॉलर (लगभग 2 लाख 70 हजार रुपये) देने की घोषणा की है। अगर वो इस साल के अंत तक अमेरिका से बाहर जाने के लिए राजी हो जाते हैं, तो वो इस राशि के हकदार होंगे।

क्या है नया ऑफर?
DHS ने बयान जारी करते हुए कहा जो भी अवैध प्रवासी इस साल के अंत तक डिपोर्टेशन के लिए कस्टम एंड बॉर्डर पुलिस के पास आवेदन करेंगे उन्हें 3000 डॉलर समेत स्वदेश जाने के लिए फ्री फ्लाइट मुहैया करवाई जाएगी। इसके अलावा उनपर लगे सभी तरह के जुर्माने भी रद कर दिए जाएंगे।
बता दें Donald Trump illegal immigrants कि मई में ट्रंप की टीम ने अवैध प्रवासियों को देश छोड़कर जाने के बदले 1000 डॉलर देने की घोषणा की थी जिसे अब क्रिसमस पर बढ़ाकर तीन गुना कर दिया गया है। ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों को जल्द से जल्द देश से निकालने के लिए यह कदम उठाया है।

कैसे कर सकते हैं आवेदन?
DHS के अनुसार CBP का ऐप डाउनलोड करके अवैध प्रवासी अपनी जानकारी भर सकते हैं। आगे की कार्रवाई खुद DHS करेगा। उन्हें पैसा देने के लेकर फ्लाइट मुहैया कराने और सुरक्षित घर पहुंचाने की जिम्मेदारी DHS की होगी।
टीम ट्रंप ने दी वॉर्निंग
DHS ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस खास ऑफर का फायदा उठाना ही अवैध प्रवासियों के पास एकमात्र विकल्प है। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो उन्हें गिरफ्तार करके डिपोर्ट किया जाएगा और दोबारा उन्हें कभी अमेरिका में घुसने का मौका नहीं मिलेगा।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
