
Direct Flights from Chandigarh
Direct Flights from Chandigarh(crime awaz india):यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रिपेयर वर्क का समय घटा दिया गया है और उड़ानों का समय बढ़ा दिया गया है। अब चंडीगढ़ एयरपोर्ट से हैदराबाद, गोवा, दिल्ली, बंगलूरू, जयपुर, इंदौर, अहमदाबाद, मुंबई, आबूधाबी, धर्मशाला, श्रीनगर, पुणे और दुबई के लिए सीधी उड़ानें शुरू होंगी।चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ से आज से उड़ान सेवाओं का दायरा और समय दोनों बढ़ा दिए गए हैं।

अब एयरपोर्ट से देश के 12 शहरों और दुबई के लिए यात्री उड़ान भर सकेंगे। साथ ही हवाई अड्डा अब 18 घंटे तक संचालित रहेगा जबकि पहले यहां से केवल सात घंटे ही विमानों का संचालन होता था।(Direct Flights from Chandigarh)यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रिपेयर वर्क का समय घटाया गया है और उड़ानों का समय बढ़ाया गया है। अब से हैदराबाद, गोवा, दिल्ली, बंगलूरू, जयपुर, इंदौर, अहमदाबाद, मुंबई, आबूधाबी, धर्मशाला, श्रीनगर, पुणे और दुबई के लिए सीधी उड़ानें शुरू हो जाएंगी।
रनवे की मरम्मत का काम लगभग पूरा, एयरपोर्ट उड़ानों के लिए तैयार
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जानकारी दी कि रनवे रिपेयर का काम फेजवाइज किया जा रहा था ताकि उड़ानों पर असर न पड़े। सीईओ अजय वर्मा ने बताया कि अब रिपेयर वर्क का बड़ा हिस्सा पूरा हो चुका है, इसलिए एयरपोर्ट को 18 घंटे संचालन के लिए खोला जा रहा है। पहले फेज में 26 अक्तूबर से 6 नवंबर तक 7 घंटे जहाजों का संचालन किया गया था, अब दूसरे फेज में 7 से 18 नवंबर तक 18 घंटे विमानों का आवागमन रहेगा। सभी एयरलाइंस कंपनियों को नई समय-सारणी के अनुसार संचालन के आदेश दे दिए गए हैं और फ्लाइट बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। (Direct Flights from Chandigarh)http://crimeawaz.in

रनवे की मरम्मत का काम लगभग पूरा, एयरपोर्ट उड़ानों के लिए तैयार
एयरपोर्ट के रनवे-11 और रनवे-29 पर पॉलीमर मोडिफाइड इमल्शन का काम चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, रनवे-11 पर इंस्ट्रुमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) कैट-2 को अपग्रेड करने की योजना है, जिससे 750 मीटर की विजिबिलिटी में भी विमान सुरक्षित लैंडिंग कर सकेंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, चंडीगढ़ का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एयरफोर्स और सिविल एविएशन दोनों के उपयोग में है इसलिए समय-समय पर तकनीकी रेनोवेशन और लाइटिंग सिस्टम अपग्रेडेशन जरूरी होता है। http://crimeawaz.in
यात्रियों और एयरलाइंस दोनों के लिए राहत भरी उड़ानें
नए शेड्यूल से यात्रियों को उड़ान के लिए ज्यादा विकल्प और अच्छा समय मिलेगा। एयरलाइंस के लिए भी नए स्लॉट मिलने से उड़ानों का संचालन आसान होगा। पीक ट्रैवल सीजन में यह कदम ट्रैफिक कम करने और यात्रियों की परेशानी घटाने में मदद करेगा।
नोट: पंजाब की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं, तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
साथ ही हमारा W/A चैनल फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

facebook.com/crimeawaz.inwhatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
http://facebook.com/crimeawaz.in https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share