Live Updates

DIG हरचरण सिंह भुल्लर गिरफ्तार, CBI ने लिया एक्शन

Mittal
By Mittal
3 Min Read
Posts
Auto Updates
Highlights
  • सट्टा कांड को लेकर CBI ने लिया एक्शन

DIG Harcharan Singh Bhullar : रूपनगर , 16 अक्टूबर, (हेमन्त मित्तल) पंजाब पुलिस के डीआईजी रोपड़ रेंज हर चरण सिंह भुल्लर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी सट्टा मामले से जुड़ी बताई जा रहा है। पुलिस की तरफ से अभी इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीआईजी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है।

रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरन सिंह भुल्लर को सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप कारोबारी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। सीबीआई टीम ने भुल्लर को मोहाली से हिरासत में लिया।

कितना रसूखदार DIG Harcharan Singh Bhullar का परिवार?

DIG Harcharan Singh Bhullar
DIG Harcharan Singh Bhullar Watch Full Video On YouTube

हरचरन सिंह भुल्लर के पिता मेहल सिंह भुल्लर खुद पंजाब के डीजीपी रहे हैं। उन्हें 1980-90 के दशक में पंजाब में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए जाना जाता है। वहीं उनके छोटे भाई कुलदीप सिंह भुल्लर कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं। हरचरन सिंह भुल्लर भी अपने सख्त एक्शन और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते रहे हैं। उन्होंने ड्रग माफिया, संगठित अपराध और सामाजिक सुरक्षा जैसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की है, जिसके लिए उन्हें पुलिस विभाग में एक कड़े और निष्पक्ष अधिकारी के रूप में पहचाना जाता है लेकिन आज रिश्वत केस में उनकी गिरफ्तारी ने सबको हैरान कर दिया है।

कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके DIG Harcharan Singh Bhullar

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हरचरन सिंह भुल्लर 2007 बैच के अफसर हैं। पंजाब पुलिस में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके भुल्लर इस समय डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) के पद पर कार्यरत हैं। भुल्लर की गिरफ्तारी ने पंजाब पुलिस और प्रशासन दोनों में सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस अधिकारी को ईमानदारी और कड़े अनुशासन का प्रतीक माना जाता था, उसके खिलाफ रिश्वत के आरोप ने विभाग की साख पर असर डाला है। हालांकि जांच पूरी होने तक निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी। फिलहाल, सीबीआई मामले की गहन जांच कर रही है और आने वाले दिनों में कई और खुलासे हो सकते हैं।

भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं: आप

इस बीच पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रवक्ता बलतेज पन्नू ने बताया कि यह मामला रिश्वतखोरी से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि सीबीआई की जानकारी आने के बाद मामले की गहराई से जांच की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Diwali Celebration 2025
My Report: Send Your City New
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *