मोहाली में डायरिया का कहर,

crimeawaz
3 Min Read

Diarrhoea Outbreak in Mohali दो की मौत, तीसरा जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा जंग

मोहाली 29 सितम्बर (खुशविंदर धालीवाल) गांव नाभा में बीते करीब 20-25 दिनों से दूषित पानी की आपूर्ति ने लोगों की सेहत पर भारी संकट खड़ा कर दिया है। गांव के कई घरों में डायरिया और पेट संबंधी बीमारियों के मामले तेजी से सामने आए हैं। हालात इतने गंभीर हो गए कि एक ही परिवार के दो सदस्यों की असमय मौत हो चुकी है, जबकि तीसरा सदस्य मरणासन स्थिति में अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

Diarrhoea Outbreak in Mohali

गांववासियों का कहना है कि लंबे समय से पानी की सप्लाई में बदबू और गंदगी मिल रही थी, जिसकी शिकायतें कई बार की गईं लेकिन समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब जब हालात भयावह हो गए, तब प्रशासन हरकत में आया।

कल ही जिला प्रशासन की टीम ने डीसी मोहाली और एसडीएम डेराबस्सी की निगरानी में गांव का दौरा किया और पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे।

ਨੋਟ: ਪੰਜਾਬੀ ਦੀਆਂ ਬ੍ਰੇਕਿੰਗ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਤੁਸੀਂ ਸਾਡੇ CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹੋ। ਜੇ ਤੁਸੀਂ ਵੀਡੀਓ ਵੇਖਣਾ ਚਾਹੁੰਦੇ ਹੋ ਤਾਂ Crime Awaz India ਦੇ YouTube ਚੈਨਲ ਨੂੰ Subscribe ਕਰ ਲਵੋ। W/A Channel Follow ਕਰੋ, Crime Awaz India ਸਾਰੇ ਸੋਸ਼ਲ ਮੀਡੀਆ ਪਲੇਟਫਾਰਮਾਂ ਤੇ ਉਪਲੱਬਧ ਹੈ। ਤੁਸੀਂ ਸਾਨੂੰ ਫੇਸਬੁੱਕ, ਟਵਿੱਟਰ, ਕੂ, ਸ਼ੇਅਰਚੈੱਟ ਅਤੇ ਡੇਲੀਹੰਟ ‘ਤੇ ਵੀ ਫੋਲੋ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹੋ

अधिकारियों ने गांव में स्वास्थ्य जागरूकता कैंप भी आयोजित कराया, जिसमें मेडिकल टीम ने ग्रामीणों का चेकअप किया और डायरिया से बचाव संबंधी जरूरी हिदायतें दीं।

Diarrhoea Outbreak in Mohali Vill. (Nabha Sahib)

Diarrhoea Outbreak in Mohali
मृतका मंजीत कौर (फ़ाइल फोटो)

डॉक्टरों ने ग्रामीणों को उबला हुआ पानी पीने, हाथ धोकर खाने और बच्चों की खास देखभाल करने की सलाह दी है। इसके साथ ही गांव में क्लोरीन की गोलियां भी बांटी गईं।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पानी की सप्लाई व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त नहीं किया जाता, तब तक यह संकट बना रहेगा। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पानी की जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी और समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।

गांव नाभा की यह घटना साफ चेतावनी है कि लापरवाही से जुड़ी छोटी-सी खामी भी पूरे गांव की सेहत पर भारी पड़ सकती है।

Punjab School Holiday Update
My Report: Send Your City New
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *