
Dharmendra passes away
Dharmendra passes away(crime awaz india)Hemant Mittalबॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे धर्मेंद्र को आज ही or कल ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अपने छह दशकों के शानदार फिल्मी करियर में उन्होंने “शोले”, “चुपके चुपके”, “अनुपमा”, “धरम वीर” जैसी अनगिनत हिट फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।

धर्मेंद्र को हिंदी सिनेमा का ‘ही-मैन’ कहा जाता था, और वे भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे प्रिय और सम्मानित कलाकारों में से एक रहे। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
http://Follow Meta facebook.com/crimeawaz.in
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share