
Delhi Police Cyber Cell raid 2025
Delhi Police Cyber Cell raid 2025(crime awaz india)नई दिल्ली 10 नवंबर 2025 दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने आज एक बड़े साइबर फ्रॉड रैकेट का खुलासा किया है। यह कार्रवाई दिल्ली हरियाणा पंजाब और उत्तराखंड में की गई मल्टी-स्टेट छापेमारी के दौरान हुई। पुलिस ने इस ऑपरेशन में डिजिटल अरेस्ट और इन्वेस्टमेंट फ्रॉड चलाने वाले कई गिरोहों का पर्दाफाश किया। इसमें कई मुख्य सरगनाओं को भी गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों के अनुसार यह रैकेट ऑनलाइन ठगी और निवेश के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर रहा था। पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य शामिल सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार करने की तैयारी में है।
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने ₹5 करोड़ की क्रिप्टोकरेंसी बरामद की
नई दिल्ली 10 नवंबर 2025: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक बड़े साइबर फ्रॉड रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए गुरुग्राम और अन्य राज्यों में छापेमारी की। इस कार्रवाई में 5 करोड़ रुपये से अधिक की क्रिप्टोकरेंसी बरामद की गई, जिसके तार दुबई में बैठे हैंडलरों से जुड़े हैं।

डिजिटल अरेस्ट और ‘इन्वेस्टमेंट फ्रॉड’ कैसे करते थे काम
पुलिस के अनुसार आरोपी दो प्रमुख तरीकों से लोगों को ठगते थे
डिजिटल अरेस्ट इसमें आरोपी खुद को पुलिस या अन्य जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर लोगों को डराते और उनसे पैसे वसूलते थे।
इन्वेस्टमेंट फ्रॉड इसमें वे “हाई रिटर्न” का वादा करने वाले फर्जी इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म बनाकर लोगों से निवेश करवाते थे।
मुख्य आरोपी और उनकी भूमिकाएँ
इस ऑपरेशन में पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
सुमित कुमार Investment Scam में शामिल दुबई के हैंडलर सुमित गर्ग के लिए काम करता था।
अतुल शर्मा (कुरुक्षेत्र)
राहुल मांडा (हिसार) Digital Arrest फ्रॉड में शामिल एक पीड़ित से 30 लाख रुपये ठगे।
वरुण अंचल उर्फ लक्की (जालंधर) कई ‘म्यूल अकाउंट्स’ मैनेज करता था।
अमित कुमार सिंह उर्फ कार्तिक – पूर्व बैंक कर्मचारी लेन-देन में सहायता करता था।
छात्रों के नाम पर खुलवाए ‘म्यूल अकाउंट
सिंडिकेट फर्जी ई-कॉमर्स कंपनियों का सहारा लेकर ट्रांजैक्शन को छुपाता था। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों PG निवासियों और बेरोजगार युवाओं को पैसे का लालच देकर उनके नाम पर म्यूल करंट अकाउंट खुलवाए जाते थे।
सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की जमानत
इसी तरह के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ₹48.35 लाख के इन्वेस्टमेंट फ्रॉड केस के आरोपी लुधियाना के लक्षय नंदा की जमानत रद्द कर दी है।
गुरुग्राम रेड में क्या मिला
साइबर सेल की गुरुग्राम में छापेमारी में मोबाइल फोन सिम कार्ड लैपटॉप चेक बुक और तीन क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट जब्त किए गए। इन वॉलेट्स में कुल 552,944 USDT (लगभग ₹5 करोड़) की रकम फ्रीज की गई है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग ख़बरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं, तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
W/A चैनल को फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
http://facebook.com/crimeawaz.in
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share