Delhi NCR Fog Rain Cold
Delhi NCR Fog Rain Cold : नई दिल्ली आवाज़ इंडिया 24 जनवरी 2026- दिल्ली-एनसीआर के शहरों में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद शनिवार तड़के कुछ क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा। हालांकि सुबह 7 बजे तक कोहरा हट गया, लेकिन आसमान में बादल बने हुए हैं। दिनभर रुक-रुककर हुई बारिश और तेज हवाओं की वजह से दिल्ली और एनसीआर के जिलों में ठंडक बढ़ गई, जिससे तापमान में noticeable गिरावट दर्ज की गई।

आज भी बादल छाए रहने की संभावना है
मौसम विभाग के मुताबिक आज भी दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। Delhi NCR Fog Rain Cold सुबह कोहरे की वजह से हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ और चालकों को इंडिकेटर लाइट जलाकर चलना पड़ा। दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री कम 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
AQI अब भी खराब हवा में प्रदूषण का स्तर उच्च

बारिश के बावजूद हवा की गुणवत्ता में ज्यादा सुधार नहीं हुआ है। शनिवार सुबह दिल्ली का औसत AQI 300 के आसपास रहा। आनंद विहार में AQI 309 और वजीरपुर में 314 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी हवा की स्थिति ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
