
Delhi NCR AQI Today
Delhi NCR AQI Today(crime awaz india) दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की समस्या जारी है। सोमवार सुबह कई इलाकों में धुंध दिखाई दी। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर ‘बहुत खराब है। वहीं आप ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर डेटा में हेरफेर करने का आरोप लगाया है।राजधानी दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। सोमवार की सुबह शहर के कई इलाकों में घना स्मॉग छाया रहा। जिससे वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। एम्स के आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 378 दर्ज किया गया।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर
ड्रोन से ली गई सुबह की तस्वीरों में बारापुल्ला ब्रिज और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के आसपास के क्षेत्र घने स्मॉग की चादर में लिपटे हुए दिखाई दिए। यहां एक्यूआई 310 के स्तर पर था, जिसे ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में रखा गया है। इसी तरह इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर भी एक्यूआई 326 दर्ज किया गया, जो शहर की बिगड़ती हवा की ओर इशारा करता है।
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हवा की स्थिति इस प्रकार है
एम्स के पास 378 AQI
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास 310 AQI
इंडिया गेट और कर्तव्य पथ 326 AQI
आनंद विहार 379 AQI
तिलक मार्ग 376 AQI
इन सभी इलाकों में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग ख़बरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं, तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
W/A चैनल को फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
http://facebook.com/crimeawaz.in
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share