
Delhi-Mumbai Expressway Accident 2025
Delhi-Mumbai Expressway Accident 2025(crime awaz india): अलवर/रैणी, 17 दिसंबर 2025 दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर रात करीब 1 बजे एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। रैणी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके बाद पिकअप में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि गाड़ी में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और तीन लोग मौके पर ही जिंदा जल गए। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसे इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है।
सीट से चिपके मिले शव, नहीं मिला भागने का मौका
Delhi-Mumbai Expressway Accident 2025 हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मृतकों के शव गाड़ी की सीटों से चिपके हुए मिले। एएसआई मोहम्मद आमीन ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि पिकअप को ड्राइवर साइड की तरफ से टक्कर मारी गई थी। टक्कर लगते ही गाड़ी आग का गोला बन गई।
इस दौरान एक्सप्रेस-वे पर अफरा-तफरी मच गई और वहां से गुजर रहे वाहनों का काफिला रुक गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने बताया कि जब तक रेस्क्यू शुरू होता, पिकअप पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। वहां पानी की व्यवस्था न होने के कारण लोग चाहकर भी आग नहीं बुझा सके और बेबस नजर आए।

हरियाणा और MP के रहने वाले थे मृतक
Delhi-Mumbai Expressway Accident 2025 पुलिस ने मृतकों की पहचान मोहित (बहादुरगढ़, हरियाणा), दीपेंद्र और पदम (दोनों निवासी सागर, मध्य प्रदेश) के रूप में की है। वहीं, पिकअप चला रहा ड्राइवर हन्नी (झज्जर, हरियाणा) गंभीर हालत में है। गाड़ी के नंबर प्लेट से पता चला कि वाहन झज्जर (हरियाणा) का था।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस फिलहाल एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पिकअप को किस वाहन ने टक्कर मारी थी। तीनों शवों को रैणी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिवार के आने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
