Delhi Cab Driver News Today : दिल्ली, से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कैब ड्राइवर चलती कैब में छात्रा के सामने हस्तमैथुन (Masturbation) करने लगा. चलिए आपको बताते हैं की पूरा मामला क्या है.
दरअसल, मामला दिल्ली के मौरिस नगर इलाके का है. जानकारी के अनुसार 22 साल की छात्रा परिवार बेंगलुरु की रहने वाली है. छात्रा ने कश्मीरी गेट स्थित अम्बेडकर विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लिया है. इसलिए वह दो माह पहले ही माडल टाउन इलाके में किराए के फ्लैट में रहने के लिए आई थी. पीड़िता ने बताया कि उसे सोमवार को विश्वविद्यालय पढ़ाई के लिए जाना था. देर हो रही थी इसलिए उसने एक एप से कैब बुक की.कैब में किया हस्तमैथुन छात्रा ने बताया कि, कैब में बैठने तक चालक का व्यवहार ठीक था. Delhi Cab Driver News Today

लेकिन फिर ड्राइवर ने उसे आगे की सीट पर बैठने को कहा, छात्रा ने मना कर दिया और पीछे बैठ गई. ड्राइवर को यह मालूम हो गया था की छात्रा वह दक्षिण भारत की है. जिसके बाद ड्राइवर ने अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी. अचानक वह छात्रा को छूने की कोशिश करने लगा और अश्लील बातें करने लगा. पीड़िता ने शोर मचाया, फिर… Delhi Cab Driver News Today
Delhi Cab Driver News Today : डीयू छात्रा के सामने किया मास्टरबेट
इतना ही नहीं, ड्राइवर की बदतमीजी इतनी बढ़ गई की उसने हस्तमैथुन करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने शोर मचाया, लेकिन फिर भी उसने कैब नहीं रोकी. हालांकि कुछ दूर जाने के बाद डीयू नॉर्थ कैंपस में आरोपी चालक ने कैब रोकी. जिसके बाद पीड़िता बदहवास हालत में निकल कर भागी. कुछ दूर जाने के बाद पीड़िता ने अपने परिचितों को फोन किया. इसके बाद दोस्तों के साथ पीड़िता मौरिस नगर थाने में गई और लिखित शिकायत दी. मामले की जांच जारी
” Delhi Cab Driver News Today ”
पुलिस ने पीड़िता से मिली जानकारी के आधार पर चालक शंकर को गिरफ्तार कर लिया. जांच में मालूम हुआ है कि 48 वर्षीय शंकर मलका गंज में रहता है. मौरिस नगर पुलिस ने फोरेंसिक और क्राइम टीम ने वाहन की जांच कराकर सबूत आदि जमा कराया है. वहीं पीड़िता की काउंसलिंग आदि कराई जा रही है.Delhi Cab Driver News Today
ਨੋਟ: ਪੰਜਾਬੀ ਦੀਆਂ ਬ੍ਰੇਕਿੰਗ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਤੁਸੀਂ ਸਾਡੇ ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹੋ। ਜੇ ਤੁਸੀਂ ਵੀਡੀਓ ਵੇਖਣਾ ਚਾਹੁੰਦੇ ਹੋ ਤਾਂ Crime Awaz India ਦੇ YouTube ਚੈਨਲ ਨੂੰ Subscribe ਕਰ ਲਵੋ। W/A Channel Follow ਕਰੋ, Crime Awaz India ਸਾਰੇ ਸੋਸ਼ਲ ਮੀਡੀਆ ਪਲੇਟਫਾਰਮਾਂ ਤੇ ਉਪਲੱਬਧ ਹੈ। ਤੁਸੀਂ ਸਾਨੂੰ ਫੇਸਬੁੱਕ, ਟਵਿੱਟਰ, ਕੂ, ਸ਼ੇਅਰਚੈੱਟ ਅਤੇ ਡੇਲੀਹੰਟ ‘ਤੇ ਵੀ ਫੋਲੋ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹੋ