
Delhi Blast 2025
12 Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )
Delhi Blast 2025(crime awaz india)दिल्ली में हुए धमाके में इस्तेमाल हुई i-20 कार को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। जांच में पता चला है कि यह कार विस्फोट से पहले कनॉट प्लेस और मयूर विहार इलाके में देखी गई थी फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि कार की मूवमेंट और उससे जुड़े लोगों की पहचान की जा सके। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों तक पहुंचने के लिए हर दिशा में तेजी से जांच जारी है।
Delhi Blast 2025 दिल्ली में लाल किला के पास सोमवार शाम को जिस आई-20 कार में ब्लास्ट हुआ था उसे सबसे पहले राजधानी के बड़े इलाकों में देखा गया था। सूत्रों के अनुसार, इस कार को लाल किला से पहले कनॉट प्लेस और मयूर विहार में देखा गया था।बता दें कि आतंकी उमर नबी द्वारा इस कार को पार्किंग में तीन घंटे तक खड़ा किया गया था जिसके बाद सोमवार की शाम को 6:52 बजे इस कार में तेज धमाका हुआ और पूरा इलाका दहल उठा। इस हमले में अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं इन सभी का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

लाल किला के बाहर हरियाणा नंबर की आई-20 कार (HR 26CE7674) में हुआ जोरदार धमाका पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की साजिश थी। इस आतंकी संगठन से जुड़े फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी के डॉ. उमर नबी बट ने यह हमला किया। सोमवार शाम से जांच में जुटी केंद्रीय एजेंसियों दिल्ली पुलिस व एफएसएल टीम की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर आतंकी हमले की पुष्टि हो गई वहीं तमाम साक्ष्य मिलने के बाद उत्तरी जिला के कोतवाली थाने में गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम व विस्फोटक एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।
गृह मंत्रालय के निर्देश पर दोपहर बाद जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को सौंपी गई, जांच में दिल्ली पुलिस एनआइए को सहयोग करेगी। प्रारंभिक जांच में विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट ईंधन आयल, डेटोनेटर का इस्तेमाल किए जाने आशंका है हमले में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है 26 घायलों में कई की हालत गंभीर है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं, तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
साथ ही WhatsApp चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter (X), Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share
http://instagram.com/crimeawazindia?igsh=MWxrdHR2dXl1ODZ6bg=