
Delhi air quality dangerous levels
15 Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )
Delhi air quality dangerous levels(crime awaz india):दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर अब खतरनाक सीमा तक पहुँच गया है। कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 से ऊपर पहुँच गया है, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक माना जाता है। GRAP-3 के तहत लागू किए गए प्रतिबंधों और नियमों के बावजूद प्रदूषण पर कोई असर नहीं दिख रहा है। विशेषकर सोनिया विहार, वज़ीरपुर, नरेला और अशोक विहार जैसे क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है। लोगों को सांस लेने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, आंखों और गले में जलन की शिकायतें बढ़ रही हैं, और सांस संबंधित बीमारियों के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

इस बीच, कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब स्तर पर दर्ज किया गया। वजीरपुर 556 AQI के साथ सबसे अधिक प्रदूषित रहा, वहीं सोनिया विहार में 500 और बुराड़ी में 477 दर्ज किया गया। ये आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि प्रदूषण का बोझ पूरे NCR पर समान रूप से बढ़ रहा है।
डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि गंभीर प्रदूषण के चलते घर के अंदर रहना ही सुरक्षित है, बच्चों, बुजुर्गों और रोगियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। सरकार और संबंधित अधिकारी फिलहाल प्रदूषण नियंत्रण के प्रभावी कदम उठाने में नाकाम दिखाई दे रहे हैं, जिससे आम लोगों की सेहत पर सीधा खतरा मंडरा रहा है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share