
Delhi air pollution December 5
Delhi air pollution December 5(crime awaz india): 5 दिसंबर, 2025 दिल्ली और एनसीआर के लोग एक बार फिर जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। गुरुवार सुबह पूरा शहर घने कोहरे और स्मॉगकी चादर में लिपटा नजर आया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा सुबह 7 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 दर्ज किया गया है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता हैहालांकि यह आंकड़ा बुधवार के 24 घंटे के औसत AQI 342 से थोड़ा कम है लेकिन हवा की स्थिति अब भी गंभीर चिंता का कारण बनी हुई है।
राजधानी के इन इलाकों में ‘बढ़ा प्रदूषण
दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर बनी हुई है। बवाना (Bawana) और रोहिणी (Rohini) जैसे इलाकों में प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा है।
प्रमुख इलाकों का AQI
- बवाना, रोहिणी, आरके पुरम 343
- जहांगीरपुरी 342
- मुंडका 340
- चांदनी चौक 331
- द्वारका 324
6 विवेक विहार 319
- आनंद विहार 318
- बुराड़ी 312
- आईटीओ (ITO) 304
- नरेला 302
- अलीपुर 284
- दिल्ली एयरपोर्ट 257
गाजियाबाद में हालात बिगड़े फरीदाबाद में थोड़ी राहत मिली
एनसीआर के शहरों की बात करें तो गाजियाबाद (Ghaziabad) के वसुंधरा में स्थिति सबसे खराब है, जहां एक्यूआई 355 दर्ज किया गया है। वहीं, फरीदाबाद (Faridabad) के सेक्टर-30 में एक्यूआई 198 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है और थोड़ी राहत का संकेत है।
NCR का हाल
- गाजियाबाद (वसुंधरा) 355
- इंदिरापुरम 291
- नोएडा (सेक्टर-62) 265
- गुरुग्राम (विकास सदन) 239
- गुरुग्राम (सेक्टर-51) 210
मानकों के अनुसार क्या कहा गया है
सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है। मौजूदा आंकड़ों के हिसाब से दिल्ली की हवा अभी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
