
Delhi Air Pollution AQI Today
Delhi Air Pollution AQI Today(crime awaz india): 28 नवंबर, 2025 राजधानी दिल्ली (Delhi) में हवा की दिशा बदलने और गति धीमी पड़ने के चलते वायु प्रदूषण (Air Pollution) एक बार फिर बढ़ गया है। आज सुबह पूरा शहर घने स्मॉग और धुंध की परत में ढका दिखा जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का औसत AQI 377 रिकॉर्ड हुआ है, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में शामिल है। पिछले 24 घंटों में प्रदूषण स्तर में 50 अंकों की खतरनाक बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसके कारण सांस से जुड़ी बीमारियों वाले लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं।
नोएडा की हवा सबसे जहरीली, फरीदाबाद में राहत
दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर (NCR) के शहरों में भी हालात बिगड़ गए हैं। नोएडा (Noida) की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित रही, जबकि फरीदाबाद (Faridabad) की स्थिति तुलनात्मक रूप से बेहतर है।
NCR के शहरों का AQI
- नोएडा (Noida) 381 (बेहद खराब)
- ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) 381
- गाजियाबाद (Ghaziabad) 358
- गुरुग्राम (Gurugram) 317
- फरीदाबाद (Faridabad) 203 (खराब)
इन इलाकों में ‘गंभीर’ हुआ प्रदूषण
राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार चला गया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। यहां देखें सबसे प्रदूषित इलाकों की लिस्ट
- वजीरपुर (Wazirpur) 434
- रोहिणी (Rohini) 433
- बवाना (Bawana) 430
- नेहरू नगर/विवेक विहार 429
- मुंडका (Mundka): 427
- आनंद विहार (Anand Vihar) 420
- पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) 413
- चांदनी चौक (Chandni Chowk) 411
- जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) 409
- अशोक विहार (Ashok Vihar) 407
प्रदूषण बढ़ने की असली वजह
दिल्ली में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए निर्णय सहायता प्रणाली के अनुसार, इस प्रदूषण में सबसे बड़ा योगदान वाहनों का है।
- वाहन प्रदूषण 19.53%
- आवासीय इलाके 5.23%
- पेरिफेरल उद्योग 5.16%
- निर्माण गतिविधियां 2.87%
- पराली 0.72%
रविवार तक राहत की उम्मीद नहीं
CPCB ने पूर्वानुमान जताया है कि रविवार तक हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में ही बनी रहेगी। गुरुवार को हवा की गति महज 5 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जिससे प्रदूषक तत्व वातावरण में ही जम गए। दोपहर 3 बजे हवा में पीएम 10 (PM10) की मात्रा 351.1 और पीएम 2.5 (PM2.5) की मात्रा 200.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
