
Delhi Air Pollution 2025
13 Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर सांस लेना हुआ मुश्किल
Delhi Air Pollution 2025(crime awaz india):दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर अब गंभीर मोड़ पर पहुँच गया है। ग्रेप-3 लागू होने के बावजूद प्रदूषण नियंत्रण एजेंसियां नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करने में नाकाम साबित हो रही हैं। इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आसपास घनी और जहरीली धुंध छाई हुई है जिससे राहगीरों और आम लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है।
शहर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 450 के पार पहुंच गया है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है। वहीं, लगातार जारी निर्माण कार्य और खुले में कूड़े के ढेर ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो यह संकट आम जनता की सेहत के लिए और गंभीर परिणाम ला सकता है।

इसके अलावा राजधानी के कई इलाकों एक्यूआई गंभीर श्रेणी में 40 के पार पहुंच गया है। इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आसपास जहरीले धुंध की घनी परत छाई नजर आई। सीपीसीबी के अनुसार, इस क्षेत्र का एक्यूआई ‘बेहद खराब’ श्रेणी में 396 रिकॉर्ड किया गया। दरियागंज इलाके में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में 455 रिकॉर्ड किया गया।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://instagram.com/crimeawazindia?igsh=MWxrdHR2dXl1ODZ6bg=
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share