दिल्ली की हवा हुई जहरीली, पराली के धुएं से AQI 311 तक पहुंचा आज और खराब हो सकता है मौसम

delhi air pollution

Manu Thakur
6 Min Read

Delhi air Pollution

Delhi air Pollution (crime awaz india) Hemant Mittal दिल्ली, 07 नवम्बर 2025: राजधानी की हवा पर पराली के धुएं का असर बढ़ गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के अनुसार, फिलहाल पराली से होने वाला प्रदूषण 21.25% दर्ज किया गया है। अनुमान है कि शुक्रवार तक यह बढ़कर 38.89% तक पहुंच सकता है।

राजधानी और एनसीआर में पराली जलाने की घटनाओं के कारण PM2.5 का स्तर काफी बढ़ गया है। इसी वजह से हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। http://crimeawaz.in

वाहन प्रदूषण भी बढ़ा

वाहनों से होने वाला प्रदूषण 14.35% दर्ज किया गया। दिल्ली का AQI 311 पर पहुंच गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है।
बुधवार की तुलना में यह 109 पॉइंट ज्यादा है।

एनसीआर के अन्य शहरों में हवा की स्थिति:

  • गाजियाबाद: AQI 266 (खराब)
  • गुरुग्राम: AQI 257
  • नोएडा: AQI 257
  • ग्रेटर नोएडा: AQI 228
  • फरीदाबाद: AQI 218

दिल्ली में पीएम-10 और पीएम-2.5 का स्तर बढ़ा, हवा हुई और ज्यादा प्रदूषित

शाम 5 बजे दिल्ली की हवा बहुत खराब रही।

  • PM10: 256.3 µg/m³
  • PM2.5: 155.6 µg/m³
  • कई इलाकों में AQI 300 से ऊपर दर्ज हुआ।
  • आनंद विहार 305, बवाना 381, रोहिणी 345, चांदनी चौक 342 जैसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित रहे।
  • दीपावली के बाद से हवा खराब बनी हुई है।
  • GRAP-2 के नियम अभी भी लागू हैं।

दिल्ली की हवा ठहरी हुई, प्रदूषक तत्वों के फैलने में हो रही दिक्कत

Delhi air Pollution(crime awaz india)सीपीसीबी के आधिकारिक आकंड़ों के अनुसार दिल्ली में इस साल अभी तक ”गंभीर” हवा वाला कोई दिन रिकॉर्ड नहीं किया गया है, लेकिन इस हफ्ते ऐसा होने की आशंका है। पिछली बार ऐसी रीडिंग 23 दिसंबर, 2024 को ली गई थी, जब एक्यूआई 406 रिकॉर्ड किया गया था। हवा में प्रदूषक तत्व का फैलाव कम हो गया है। इससे कई लोगों को खासकर फेफड़ों या दिल की बीमारियों वाले लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार हवा की स्थिति प्रदूषक तत्व के फैलाव के लिए ठीक नहीं थी जिससे धीरे-धीरे जमाव हो रहा था।

सीपीसीबी के आधिकारिक आकंड़ों के अनुसार, दिल्ली में इस साल अभी तक गंभीर हवा वाला कोई दिन रिकॉर्ड नहीं किया गया है, लेकिन इस हफ्ते ऐसा होने की आशंका है। पिछली बार ऐसी रीडिंग 23 दिसंबर, 2024 को ली गई थी, जब एक्यूआई 406 रिकॉर्ड किया गया था। हवा में प्रदूषक तत्व का फैलाव कम हो गया है।Delhi air Pollution इससे कई लोगों को खासकर फेफड़ों या दिल की बीमारियों वाले लोगों बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार, हवा की स्थिति प्रदूषक तत्व के फैलाव के लिए ठीक नहीं थी, जिससे धीरे-धीरे जमाव हो रहा था।

दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, एक्यूआई में रोजाना हो रहा खतरनाक उतार-चढ़ाव

दिल्ली की हवा लगातार बिगड़ रही है। बीते 10 दिनों में एक्यूआई 200 से 370 के बीच झूलता रहा — 26 अक्तूबर को 321 से लेकर 6 नवंबर को फिर 311 तक पहुंच गया। विशेषज्ञों के अनुसार हर दिन एक्यूआई में करीब 80 से 85 अंकों का उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक माना जाता है।

राजधानी में प्रदूषण बढ़ने की कई वजहें हैं — गाजीपुर, भलस्वा और ओखला के कूड़े के पहाड़, जगह-जगह खुले में जलता कूड़ा, सड़कों और फुटपाथों पर उड़ती धूल, गाड़ियों से निकलता धुआं और अनधिकृत निर्माण कार्य से उठने वाली मिट्टी।

दिल्ली में रोजाना करीब एक करोड़ वाहन सड़कों पर उतरते हैं। इनसे निकलने वाला धुआं और टायरों की घिसावट से पैदा होने वाले छोटे कण हवा को और जहरीला बना रहे हैं। वहीं, निर्माण व विध्वंस से निकलने वाला मलबा भी बड़ी समस्या बना हुआ है हर दिन करीब छह हजार टन मलबा निकलता है, जबकि प्रसंस्करण संयंत्रों की क्षमता केवल पांच हजार टन की है।

पराली का धुआं औद्योगिक उत्सर्जन और खुले में जलता कचरा हालात को और खराब कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर प्रदूषण नियंत्रण उपाय सख्ती से नहीं अपनाए गए तो आने वाले दिनों में दिल्ली की हवा और ज्यादा जहरीली हो सकती है।

नोट: पंजाब की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं, तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
साथ ही हमारा W/A चैनल फॉलो करेंCrime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://crimeawaz.in

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09

http://facebook.com/crimeawaz.inhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *