Deepinder Goyal resigns
Deepinder Goyal resigns : नई दिल्ली 21 Jan 2026 Zomato के फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने कंपनी में ग्रुप CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है। Eternal (जो Zomato की मूल कंपनी है) ने इस बड़े लीडरशिप बदलाव का एलान किया है। शेयरहोल्डर्स की मंज़ूरी मिलने के बाद दीपिंदर गोयल ने पद छोड़ दिया और अल्बिंदर ढींडसा को तुरंत प्रभाव से ग्रुप CEO नियुक्त किया गया है।
दीपिंदर गोयल ने क्यों छोड़ा पद?
दीपिंदर गोयल ने शेयरहोल्डर्स को लिखे अपने लेटर में कहा, “आज मैं ग्रुप CEO का पद छोड़ रहा हूं। शेयरहोल्डर्स की मंज़ूरी के बाद, मैं वाइस चेयरमैन के तौर पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में बना रहूंगा। अल्बिंदर ढींडसा (अल्बी) Eternal के नए ग्रुप CEO होंगे।”
उनके अनुसार यह कदम नई चीज़ें आज़माने और अधिक रिस्क लेने की इच्छा से प्रेरित है। दीपिंदर का मानना है कि Eternal को ऐसी लीडरशिप की ज़रूरत है जो मुख्य बिज़नेस पर फोकस करे और अनुशासित तरीके से कंपनी को आगे बढ़ाए।

कौन हैं अल्बिंदर ढींडसा?
अल्बिंदर ढींडसा, जिन्हें अल्बी कहा जाता है, अब Zomato में ग्रुप CEO के रूप में ऑपरेटिंग प्राथमिकताओं और बिज़नेस फैसलों के लिए ज़िम्मेदार होंगे। ब्लिंकिट को खरीदने और ब्रेक-ईवन तक लाने में उनकी लीडरशिप को कंपनी में अहम माना गया है। उनकी अगुवाई में ब्लिंकिट को टॉप प्रायोरिटी दी जाएगी।
तीसरी तिमाही के नतीजे

Eternal की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 73% बढ़कर ₹102 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹59 करोड़ था। कंपनी के चीफ ऑपरेशंस के मुताबिक रेवेन्यू में 201% की बढ़ोतरी हुई और यह ₹16,315 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹5,405 करोड़ था।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
