
Deep-Tech Startups in Chandigarh
14 Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया )
Deep-Tech Startups in Chandigarh(crime awaz india):पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में बारहवें मशीन एक्सपो-2025 का भव्य आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने किया। इस प्रदर्शनी में 200 से अधिक औद्योगिक स्टॉल और 30 शैक्षणिक स्टॉल शामिल हैं। राज्यपाल ने युवाओं को स्टार्टअप्स की ओर बढ़ने और उद्योगपतियों से सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। कुलपति प्रो. रेनू विग ने इसे शिक्षा और उद्योग के संगम का प्रतीक बताया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि यह प्रदर्शनी उद्योग और अकादमिक संस्थानों द्वारा विकसित तकनीकों व नवाचारों को एक ही मंच पर प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण प्रयास है।
उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय और पीयू टेक की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ क्षेत्र के वैज्ञानिक एवं शैक्षणिक संस्थान जैसे पीयू, पीजीआई, पीईसी, सीएसआईओ, इमटेक, नाइपर और आईएनएसटी, इसे डीप–टेक स्टार्टअप्स का प्रमुख केंद्र बनाने की क्षमता रखते हैं।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share