गुरदासपुरःDead body of newborn baby. गुरदासपुर की नबीपुर कॉलोनी में एक नवजात शिशु का शव मिला है। कॉलोनी के लोगों के मुताबिक बच्चे के शव को कुत्ते कहीं से ले आए थे और सुनसान जगह देखकर उसे नोच-नोच कर खा रहे थे। जब तक इसकी जानकारी मोहल्लावासियों को हुई, तब तक कुत्ते बच्चे के शरीर को पेट के नीचे से खा चुके थे।
इसकी सूचना मिलने पर साडा पंजाब फेडरेशन के अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद थाना सदर की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस घटना से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
Dead body of newborn baby 2023
फैडरेशन के नेता इंद्रपाल सिंह ने मांग की है कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर न केवल खानापूर्ती की जाए, बल्कि मामले की गंभीरता से जांच की जाए और ऐसी घिनौनी हरकत को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए । उधर, मोहल्ला निवासी हरजीत ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे उसकी भाभी ने उसे बताया कि घर के बाहर कार के पास कुत्ते कुछ खा रहे हैं,
जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि कुत्ते बच्चे के शरीर को नोच रहे थे उन्होंने किसी तरह कुत्तों को वहां से भगाया। जब उन्होंने देखा तो कुत्तों ने बच्चे के शरीर का निचला हिस्सा खा लिया था, जिससे यह बताना मुश्किल हो गया कि बच्चा लड़का है या लड़की। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय निवासियों और पुलिस को दी।